- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- भारत के लिए Whatsapp शिकायत निपटान महिला अधिकारी नियुक्त....
Posted by : achhiduniya
24 September 2018
देश के कई हिस्सों में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या करने की घटनाएं सामने आने के बाद भारत ने व्हाट्सएप से फर्जी संदेशों के प्रचार-प्रसार को रोकने के लिये जरूरी कदम उठाने को कहा था। मैसेजिंग कंपनी वाटसप भारत में मॉब लिन्चिंग की बढ़ती घटनाओं में अपना नाम सामने आने पर काफी दबाव में है। इस क्रम में व्हाट्सएप ने अपने एप से अफवाह फैलने से रोकने की जिम्मेदारी एक महिला अधिकारी कोमल लाहिरी जो व्हाट्सएप के ग्लोबल कस्टमर आप्रेशंस की सीनियर डायरेक्टर हैं।
वह अमेरिका मे ही रहकर भारत में व्हाट्सएप पर जारी होने वाले मैसेज पर नजर रखेंगी। मैसेजिंग कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर भारत के लिए शिकायत निपटान अधिकारी नियुक्त करने की जानकारी दी है। इसमें कहा गया कि यूजर मोबाइल एप या ई-मेल भेजकर कोमल से कांटेक्ट कर सकते हैं। वह इसमें यूजर की पूरी मदद करेंगी। लाहिरी की नियुक्ति अगस्त अंत में की गई है। लाहिरी इससे पहले फेसबुक और इंस्टाग्राम के कम्युनिटी ऑपरेशंस में सीनियर डायरेक्टर रह चुकी हैं।
वहां उन्होंने 4 साल तक काम किया था। व्हाट्सएप की वेबसाइट की मुताबिक, यूजर एप के सेटिंग्स ऑप्शन में जाकर हेल्प फीचर में कांटेक्ट अस विकल्प दिया है। यूजर इसके माध्यम में सीधे कंपनी की सपोर्ट टीम से संपर्क कर सकते हैं। यदि वे शिकायत को आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो सीधे शिकायत अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।