- Back to Home »
- Politics »
- कांग्रेस पार्टी 2019 लोकसभा चुनाव के लिए जनता से 16 भाषाओं में लेगी सुझाव .....
Posted by : achhiduniya
29 October 2018
कांग्रेस घोषणा पत्र समिति के प्रमुख पी चिदंबरम ने घोषणा
की कि पार्टी सोमवार को अपनी घोषणापत्र वेबसाइट की शुरुआत करेगी, जहां आम लोगों से उनके सुझाव लिए जाएंगे। पूर्व
वित्त मंत्री ने रविवार को ट्विटर पर कहा था,कांग्रेस पार्टी की घोषणा पत्र वेबसाइट की शुरूआत सोमवार की दोपहर साढ़े 12 बजे की जाएगी। हम आपकी आवाज सुनना चाहते हैं।
हम आपकी आवाज को 2019 चुनाव के घोषणा पत्र में प्रतिबिंबित करना
चाहते हैं। 2019 चुनाव के मेनिफेस्टो
के लिए कांग्रेस की ओर से वेबसाइट लॉन्च की गई है। इस पर
आम लोग भी अपने सुझाव दे सकेंगे। लोगों के सुझावों को कांग्रेस पार्टी अपने चुनावी मेनिफेस्टो में शामिल करेगी।
इस बारे में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि इस वेबसाइट पर 16 भाषाओं में सुझाव दिए जा सकते हैं। चिदंबरम ने कहा कि वेबसाइट पर वॉट्सऐप नंबर (7292088245) भी मौजूद होगा। इस पर भी सुझाव भेजे जा सकेंगे। इसके अलावा कांग्रेस की ओर से एक कमेटी बनाई गई है, जिसमें 26 सदस्य हैं। एक अक्टूबर से इस पर काम चल रहा था। दिसंबर तक सुझाव लेने का काम खत्म हो जाएगा।
इस बारे में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि इस वेबसाइट पर 16 भाषाओं में सुझाव दिए जा सकते हैं। चिदंबरम ने कहा कि वेबसाइट पर वॉट्सऐप नंबर (7292088245) भी मौजूद होगा। इस पर भी सुझाव भेजे जा सकेंगे। इसके अलावा कांग्रेस की ओर से एक कमेटी बनाई गई है, जिसमें 26 सदस्य हैं। एक अक्टूबर से इस पर काम चल रहा था। दिसंबर तक सुझाव लेने का काम खत्म हो जाएगा।