- Back to Home »
- Suggestion / Opinion »
- चाय बेचने वाला कहां से कहां पहुंच सकता है....टीवी की एक्ट्रेस एचआरडी मिनिस्टर बन सकतीं हैं तो...... बीजेपी पर सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का तंज़
चाय बेचने वाला कहां से कहां पहुंच सकता है....टीवी की एक्ट्रेस एचआरडी मिनिस्टर बन सकतीं हैं तो...... बीजेपी पर सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का तंज़
Posted by : achhiduniya
29 October 2018
बीजेपी सांसद शत्रुघ्न
सिन्हा ने कहा कि अगर इंदिरा गांधी होतीं तो शायद वह कांग्रेस में होते। इसके साथ उन्होंने
अखिलेश यादव की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि अखिलेश यूपी
में तो तेजस्वी बिहार में तैयार दिख रहे हैं। शत्रुघ्न ने कहा, मेरा सौभाग्य है कि हर नामचीन पार्टी मुझे प्यार करती हैं फिर चाहे ममता हों,कांग्रेस हो या आरजेडी। सभी मेरे सुख-दुख के भागीदार हैं। वहीं जब उनसे उनकी
पार्टी बीजेपी पर सवाल किया गया को उनका जवाब था, मैं इंतजार
कर रहा हूं कि पार्टी कोई काम करे। जब दो सीटों की पार्टी थी तब से जुड़ा हूं। सिन्हा
ने कहा कि मेरा लोकेशन वही होगा पटना साहिब।
सिचुएशन भले कुछ और हो। उन्होंने कहा कि टीवी की एक्ट्रेस अचानक एचआरडी मिनिस्टर बन सकतीं हैं और तथाकथित चाय बेचने वाला कहां से कहां पहुंच सकता है तो मैं जीएसटी पर बात क्यों नहीं कर सकता हूं। हालांकि उन्होंने कहा कि वह मोदी को दोस्त भी मानते हैं और वह सहयोगी भी हैं। सिन्हा ने कहा कि उनका एनर्जी लेवर जबरदस्त है।
सिचुएशन भले कुछ और हो। उन्होंने कहा कि टीवी की एक्ट्रेस अचानक एचआरडी मिनिस्टर बन सकतीं हैं और तथाकथित चाय बेचने वाला कहां से कहां पहुंच सकता है तो मैं जीएसटी पर बात क्यों नहीं कर सकता हूं। हालांकि उन्होंने कहा कि वह मोदी को दोस्त भी मानते हैं और वह सहयोगी भी हैं। सिन्हा ने कहा कि उनका एनर्जी लेवर जबरदस्त है।