- Back to Home »
- Politics »
- 2019 लोकसभा चुनाव बीजेपी और जेडीयू में सीटों के बंटवारे को लेकर बनी सहमति.....
Posted by : achhiduniya
23 October 2018
2019 लोकसभा चुनाव बिहार की 40 सीटों में बीजेपी 17 और जेडीयू 16 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। वहीं रामविलास पासवान की पार्टी एलजेपी पांच सीटों पर और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएसएलपी दो सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। खबर के अनुसार जेडयू और बीजेपी के बीच ये डील सितंबर के दूसरे सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री के बीच दिल्ली में हुई थी। बीजेपी के ऊपर अपना दवाब बनाने में नीतीश कुमार कामयाब हुए हैं। वहीं, राज्य में अन्य एनडीए सहयोगियों, राम विलास पासवान को पांच सीटें मिलेगी और उपेंद्र कुशवाह को दो सीटें मिलेंगी।
वहीं एनडीए के एक सहयोगी उपेंद्र कुशवाह अगर गठबंधन से अलग होते हैं तो उनके दी गई सीटों का बंटबारा जेडीयू और बीजेपी के बीच होगा। उनके हिस्से की दो सीटें आपस में बीजेपी और जेडीयू के बीच में बांट दी जाएंगी। वहीं बीजेपी के नेता भूपेंद्र यादव ने कहा कि यह फार्मूला किसी भी तरह से अंतिम नहीं है। उन्होंने कहा कि, कुछ भी नहीं तय किया गया है, जल्द ही सब पता चल जाएगा। खबर के अनुसार दोनों की पार्टियों में सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है।