- Back to Home »
- Suggestion / Opinion »
- करोड़ों हिंदू अगर राम मंदिर नहीं बना सकते तो 50 साल बाद हिंदुस्तान में कोई हिंदू नहीं बचेगा....प्रवीण तोगड़िया
करोड़ों हिंदू अगर राम मंदिर नहीं बना सकते तो 50 साल बाद हिंदुस्तान में कोई हिंदू नहीं बचेगा....प्रवीण तोगड़िया
Posted by : achhiduniya
21 October 2018
अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रवीण तोगड़िया ने रविवार को लखनऊ में जनसभा को संबोधित करते कहा कि हिंदुओं का खोया हुआ गौरव और सम्मान पाने के लिए हम इकट्ठे हुए हैं। यह सपना अशोक सिंघल का है और हिंदुओं का है। तोगड़िया ने कहा, मंदिर का संघर्ष मोदी के सामने शुरू नहीं हुआ है। राजीव गांधी, नरसिंह राव, अटल विहारी वाजपेयी के सामने भी संघर्ष था। मुख्यमंत्री योगी जी ये सपना महंत अवैद्यनाथ जी का भी है। लोग पूछते हैं कि तुम डॉक्टर हो, मंदिर के लिए लड़ रहे हो।
अपने बेटे को डॉक्टर बनाने के लिए लड़ो,लेकिन यह सिर्फ मंदिर का मामला नहीं है। हम मंदिर तो सरयू पार बना सकते हैं,लेकिन क्या श्रीराम की जन्मभूमि वहां से 100 मीटर खिसका सकते हैं। करोड़ों हिंदू अगर राम मंदिर नहीं बना सकते तो 50 साल बाद हिंदुस्तान में कोई हिंदू नहीं बचेगा। हिंदू अल्पसंख्यक होंगे। प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि हम चेतावनी देना चाहते हैं कि अगर राम मंदिर के निर्माण कानून बनाकर शुरू नहीं हुआ तो हम प्रधानमंत्री भी बदल सकते हैं। हमें किसी व्यक्ति से प्रेम नहीं है। जो राम का सम्मान न कर सके वह किसी काम का नहीं है।
इस दौरान अयोध्या कूच पर तोगड़िया ने कहा कि हम शांति से यहां से जाएंगे। प्रशासन की वजह से ही आपको खाना नहीं मिला। आप धूप में बैठे हैं। उनका अक्षम्य पाप है,लेकिन हम अनुशासन में अयोध्या जाएंगे।