- Back to Home »
- Property / Investment »
- डायमंड किंग सावजी ढोलकिया अपने वर्कर्स को देंगे 600 कारें.....
Posted by : achhiduniya
25 October 2018
सूरत के हीरा कारोबारी सावजी भाई ढोलकिया पहले भी अपने कर्मचारियों को कारें, मकान और ज्वैलरी गिफ्ट दे चुके हैं। सावजी भाई ढोलकिया की हरे कृष्ण डायमंड एक्सपोर्ट कंपनी में करीबन 5500 कमर्चारी काम करते हैं। उनकी कंपनी का वार्षिक टर्नओवर 6 हजार करोड़ रुपये है। ये डायमंड कारोबारी पहले भी अपने 1200 कर्मचारियों को कार, फ्लैट और ज्वैलरी गिफ्ट में देकर चर्चा में आये थे। उसके बाद 1700 कर्मचारियों को कार घर और ज्वैलरी गिफ्ट देकर अपने कर्मचारियों के प्रति दरियादिली रखने वाले सावजी भाई ढोलकिया के चर्चे देश भर में होते हैं।