- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- पॉर्न वेबसाइट्स अब जियो के नेटवर्क पर उपलब्ध नहीं....जियो ने की कई साइट्स ब्लाक
Posted by : achhiduniya
25 October 2018
डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम ने उत्तराखंड हाई कोर्ट के एक आदेश के बाद सभी नेट सर्विस प्रोवाइडर्स को पोर्न कंटेट परोसने वाली कुल 827 वेबसाइट्स को ब्लॉक करने का निर्देश दिया है। ये निर्देश 28 सितंबर को जारी किया गया था और चेताया गया था कि ऐसा न करने पर उनके लाइसेंस रद्द किए जा सकते हैं। इस आदेश के बाद डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम ने सर्विस प्रोवाइडर्स को ऐसा करने के लिए कहा। जारी किए गए निर्देश में 800 से ज्यादा पॉर्न वेबसाइट्स के नाम शामिल हैं। कानूनी तौर पर भारत में पोर्न बनाने की अनुमति नही है। हालांकि अकेले में एकांत जगह पर इसे देखने और ऐक्सेस करने की अनुमति है। ऐसे में सबसे पहले जिस टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर ने इस बैन को पूरी तरह से लागू किया है वह जियो है।
हालांकि इस बात को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है,लेकिन रेडिट पर कुछ जियो यूजर्स का दावा है कि काफी सारे पॉर्न वेबसाइट्स अब जियो के नेटवर्क पर उपलब्ध नहीं हैं। जब किसी ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर लिखा तो अन्य लोगों ने भी उसपर हामी भरी। उम्मीद की जा रही है कि इसके बाद अन्य सर्विस प्रोवाइडर्स द्वारा भी पोर्न पर बैन लगाया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक मंत्रालय ने दूरसंचार विभाग को 827 वेबसाइट को बंद करने के लिए कहा है। इन वेबसाइट्स के नामों की सूची मंत्रालय ने अपने पत्र में दिया है।
दूरसंचार विभाग ने इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को जारी आदेश में कहा, सभी लाइसेंस प्राप्त इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को माननीय हाई कोर्ट के आदेश का अनुपालन और मंत्रालय के निर्देश के मुताबिक 827 वेबसाइटों को बंद करने के लिये तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया जाता है। दूरसंचार विभाग ने 4 अगस्त 2015 को अपने आदेश में परिवर्तन किया और कहा कि इंटरनेट सेवा प्रदाता इन 857 वेब लिंक्स या यूआरएल में ऐसे लिंक या यूआरएल को नहीं बंद करने को स्वतंत्र है जिन पर अश्लील सामग्री नहीं दिखती है।