- Back to Home »
- State News »
- सेल्फी के चक्कर मे सेफ़्टी से किया खिलवाड़ सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता ने....
Posted by : achhiduniya
21 October 2018
केंद्रीय जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को मुंबई पोर्ट पर गोवा-मुंबई के बीच देश के पहले घरेलू क्रूज टर्मिनल का उद्घाटन किया था और आज इस क्रूज की वजह से ही विवाद पैदा हो गया है। इस क्रूज का उद्घाटन करने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ पहुंचीं उनकी पत्नी अमृता इस नए विवाद की वजह बनी हैं। अमृता फडणवीस टर्मिनल के उद्घाटन समारोह के बाद वहां घूमती-ठहलती दिखाई दीं। इसके बाद वह क्रूज के एकदम किनारे बैठकर सेल्फी लेती भी नजर आईं। इस सेल्फी के चक्कर में अमृता विवाद में फंस गई हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अमृता क्रूज की सेफ्टी लाइन को तोड़कर एकदम किनारे जा बैठी है।
वहां खड़ी एक महिला सुरक्षाकर्मी ने अमृता की इस हरकत के लिए उन्हें टोका भी, लेकिन सीएम की पत्नी को इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ा। फिर सुरक्षाकर्मी ने अमृता के निजी सुरक्षागार्ड से कहा कि वो उन्हें पीछे आने के लिए कहें। सफेद सलवार सूट और खुले बाल में अमृता फडणवीस क्रूज के अगले छोर पर जबरन बैठ जाती हैं। उनके पीछे-पीछे अधिकारी भागते हैं और उनसे वहां से उठने की गुजारिश करते हैं,लेकिन अमृता किसी की भी सुनने को तैयार नहीं दिखती। वह अधिकारियों से पीछे हटने को कहती हैं और अपना स्मार्टफोन निकाल कर उससे खतरनाक सेल्फी लेने लगती हैं।
दरअसल वह जिस जगह पर बैठ कर सेल्फी ले रही थी, वो जगह सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक थी। वहां जाने की किसी को इजाजत नहीं थी। मुंबई और गोवा के बीच देश के पहले स्वदेशी क्रूज की संचालन शनिवार को शुरू हुआ है। इसमें 6 बार, दो रेस्त्रां, एक स्विमिंग पूल, पढ़ने के लिए एक कमरा और एक स्पा है। साथ ही इसमें 104 कमरे हैं. क्रूज पर 400 यात्रियों और 70 क्रू मेंबरों के रहने की क्षमता है। बता दें कि इस क्रूज से मुंबई से गोवा पहुंचने में 14 घंटे का समय लगेगा।