- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- टेनिस स्टार सानिया मिर्जा बनी माँ बेटे को दिया जन्म....
Posted by : achhiduniya
30 October 2018
12 अप्रैल 2010 को पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने शादी की थी। शादी के आठ साल बाद सानिया और शोएब माता-पिता बने हैं। सानिया मिर्जा ने अप्रैल में अपने फैन्स के साथ अपनी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की थी। सानिया मिर्जा के पति और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने ट्वीट कर कहा,यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बेटा हुआ है और मेरी गर्ल (सानिया) भी ठीक है और हमेशा की तरह मजबूत है। अलहमदुल्लाह आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद हम आभारी हैं। इस खुशखबरी को फैन्स के साथ शेयर करने के बाद से ही सानिया मिर्जा लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। सानिया ने इस दौरान एक इंटरव्यू भी दिया, जो काफी सुर्खियों में रहा था। इस इंटरव्यू में सानिया ने शोएब के साथ अपने रिश्ते को लेकर कई बातें शेयर की थीं। उन्होंने कहा, मैंने शोएब से शादी भारत और पाकिस्तान एकता के लिए नहीं की थी।
सानिया का कहना है कि शादी के बाद वह और शोएब दोनों ही अपने-अपने देशों के लिए खेलते रहे हैं। जब बच्चे के जन्म से पहले सानिया मिर्जा से यह सवाल पूछा गया था कि आपका बच्चा भारत का कहलाएगा या पाकिस्तान का? तो इस पर सानिया मिर्जा ने कहा था, सेलिब्रिटी होने के नाते इस तरह के टैग्स पब्लिक लाइफ का हिस्सा हैं। मैं अपने देश के लिए, अपने परिवार के लिए और अपने लिए खेलती हूं और यही शोएब करते हैं। हम अपनी जिम्मेदारियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं। हम इस तरह के टैग्स को गंभीरता से नहीं लेते। मीडिया के लिए यह अच्छी सुर्खियां हो सकते हैं लेकिन हमारे लिए इनका कोई अर्थ नहीं है।