- Back to Home »
- State News »
- अगर 56 इंच का सीना है तो मैं आपको [मोदी सरकार] चुनौती देता हूं कि आप अध्यादेश लाकर दिखाएं.... असदुद्दीन ओवैसी
अगर 56 इंच का सीना है तो मैं आपको [मोदी सरकार] चुनौती देता हूं कि आप अध्यादेश लाकर दिखाएं.... असदुद्दीन ओवैसी
Posted by : achhiduniya
29 October 2018
सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को अयोध्या जमीन विवाद मामले में सुनवाई टल गई है। अब मामले की अगली सुनवाई जनवरी 2019 में एक उचित पीठ के समक्ष होगी। हालांकि, अदालत ने सुनवाई के लिए कोई विशेष तारीख निर्धारित करने से इनकार किया है। कोर्ट ने कहा कि सुनवाई की अगली तारीख की बाद में घोषणा करेगी। इसके बाद नेताओं के अलग-अलग बयान आने लगे मोदी सरकार में मंत्री गिरिराज सिंह ने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई शुरू करने से पहले इस मामले को लेकर 'हिंदुओं का सब्र' टूटने की आशंका जताई है।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अध्यादेश लाने की चुनौती दे दी है। ओवैसी ने कहा अगर 56 इंच का सीना है तो सरकार अध्यादेश लाकर दिखाए'। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ओवैसी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा आप सत्ता में हैं, आप राम मंदिर पर अध्यादेस क्यों नहीं लाते? हर बार सरकार अध्यादेश लाने की धमकी देती है। आखिर कब तक इस मामले में बीजेपी अध्यादेश के नाम पर में डराती रहेगी। मैं आपको चुनौती देता हूं कि आप अध्यादेश लाकर दिखाएं।