- Back to Home »
- National News »
- “मैं नहीं हम” “सेल्फ फॉर सोसायटी” ऐप और पोर्टल आईटी सेक्टर से जुड़े बिजनेसमैन और संगठनों को एक मंच देगा…..पीएम मोदी
“मैं नहीं हम” “सेल्फ फॉर सोसायटी” ऐप और पोर्टल आईटी सेक्टर से जुड़े बिजनेसमैन और संगठनों को एक मंच देगा…..पीएम मोदी
Posted by : achhiduniya
25 October 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मैं नहीं हम नाम के पोर्टल और ऐप लॉन्च किया। इस दौरान आयोजित टाउनहॉल में आईटी प्रोफेशनल्स, उद्योगपतियों और आईटी कारोबारी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ‘सेल्फ फॉर सोसायटी’ की थीम पर काम करने वाला यह ऐप और पोर्टल आईटी सेक्टर से जुड़े बिजनेसमैन और संगठनों को एक मंच देगा, जिससे वह अपनी समाज सेवा से जुड़े प्रयासों को साथ ला पाएंगे। मैं नहीं हम ऐप लॉन्च के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्याख्यान के दौरान उधोगपति आनंद महिंद्रा ने पीएम की तारीफ करते हुए कहा कि आप से ही रोशनी है।
ऐसा तब हुआ जब इस कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तर का सत्र हुआ। जब माइक महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा के पास गया तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मजाक में कहा कि आप के पास बहुत अंधेरा है, आप का चेहरा नहीं दिख रहा। इस पर आनंद महिंद्रा ने जवाब दिया कि रोशनी तो आप से आ रही है। इस मौके पर आनंद महिंद्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सिओल शांति पुरस्कार जीतने की बधाई दी और कहा कि इससे दुनिया भर में भारतीय उधोगपतियों की साख में वृद्धि होगी और भारतीय उधोग को फायदा होगा।
आनंद महिंद्रा ने प्रधानमंत्री से पूछा कि युवाओं को सामाजिक कार्यों के लिए स्टार्ट अप खोलने पर उन्हें किस तरह से प्रोत्साहित किया जाए। इस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि नौजवान खुद फैसले ले रहे हैं और सरकार उनकी सिर्फ मदद कर रही है। पीएम मोदी ने कहा कि यह उत्साहजनक बात है कि हमारे युवा सोशल स्टार्ट अप के बारे में सोच रहे हैं।