- Back to Home »
- Politics »
- बीजेपी की दिग्गज नेता सुषमा स्वराज नही लड़ेगी 2019 लोकसभा चुनाव.....
Posted by : achhiduniya
20 November 2018
बीजेपी के चुनाव प्रचार के लिए मध्य प्रदेश पहुंची केंद्रीय विदेश मंत्री और बीजेपी की दिग्गज नेता सुषमा स्वराज मंगलवार को इंदौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रही थीं। सवाल-जवाब के दौरान उन्होंने अगले साल होने जा रहे लोकसभा चुनाव न लड़ने का ऐलान किया। उन्होंने अपनी खराब सेहत का हवाला देते हुए खुद इसकी घोषणा की। सुषमा ने कहा कि हालांकि फैसला पार्टी को लेना है, लेकिन उन्होंने अगला चुनाव नहीं लड़ने का मन बना लिया है। सुषमा मध्य प्रदेश की के विदिशा से लोकसभा सांसद हैं। अपनी शानदार भाषण शैली के लिए मशहूर सुषमा स्वराज बीजेपी की महिला ब्रिगेड के सबसे प्रमुख चेहरों में से एक रही हैं।
केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का 2016 में किडनी ट्रांसप्लांट का
ऑपरेशन किया गया था। वह दिल्ली के एम्स में काफी समय तक भर्ती रही थीं, जहां
उनका ऑपरेशन किया गया था। सुषमा स्वराज अपने मंत्रालय के कामों को लेकर सोशल
मीडिया पर काफी सक्रिय रही हैं। ट्वीट पर लोगों की समस्याओं को सुनकर उन्हें
तत्काल सहायता मुहैया कराने को लेकर सुषमा काफी प्रशंसा भी हासिल करती रही हैं।