- Back to Home »
- Politics »
- मेरा यह मंत्र है कि सरकार गरीबों के लिए,सामान्य लोगों के लिए, जरूरतमंदों के लिए होनी चाहिए...... पीएम मोदी
मेरा यह मंत्र है कि सरकार गरीबों के लिए,सामान्य लोगों के लिए, जरूरतमंदों के लिए होनी चाहिए...... पीएम मोदी
Posted by : achhiduniya
20 November 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रीवा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने इशारों में गांधी परिवार पर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली को ऐसा श्राप मिला है कि किसी की भी सल्तनत कितनी ही बड़ी क्यों न हो लेकिन चौथी पीढ़ी आने के बाद नहीं बचती है। गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, मुझे दिल्ली में लोग कहते हैं कि दिल्ली की एक विशेषता है...सतयुग से देख लो, त्रेतायुग देख लो, मुगल सल्तनत देख लो कि दिल्ली को ऐसा श्राप है कि किसी की भी सल्तनत कितनी ही बड़ी क्यों न हो, चौथी पीढ़ी आने के बाद बचती नहीं है, कांग्रेस का भी वही हाल हुआ है। अब बचने वाला नहीं है।
प्रधानमंत्री मोदी ने इंदिरा गांधी
के बहाने कांग्रेस पर तंज कसा। उन्होंने कहा, एक जमाना था जब नारा लगता था कि आधी रोटी
खाएंगे, इंदिरा
को लाएंगे। यह सिखाया गया था कि भूखे मरो, बस अपनी राज गद्दी सलामत रहनी चाहिए। जहां से
कांग्रेस जाती है वहां लौटकर नहीं आती। मेरे मध्य प्रदेश में भी किसी भी हाल में
कांग्रेस को मत आने दीजिए। कांग्रेस के आने का मतलब होता है भाई-भतीजावाद, जातिवाद
का जहर, भ्रष्टाचार
डगर-डगर, खुद
राज करें-जनता मरे तो मरे यह मंत्र कांग्रेस का होता है। प्रधानमंत्री ने कहा, यह
चुनाव किसी दल का भाग्य निर्धारित करने के लिए नहीं बल्कि आपका भाग्य निर्धारित
करने के लिए है। वोट डालने से पहले 55 साल का कांग्रेस का शासन और 15 साल का
बीजेपी का शासन याद कर लीजिए।
यहां पर जो बड़ी उम्र के लोग बैठे हैं, आप
जरा वह दिन याद कीजिए जब घर में कोई बीमार होता था, गर्मी तेज होती थी, मन
होता था कि पंखा चले तो बीमार मां को आराम मिले लेकिन उन दिनों बिजली नहीं थी, पंखा
वैसे ही लटका रहता था। कांग्रेस का वह शासन था। गर्भवती महिला को कच्चे रास्ते से
अस्पताल ले जाते वक्त कई बार या तो मां की मौत हो जाती थी या बच्चा मर जाता था।
कांग्रेस के शासन को याद कीजिए तब आपको पता चलेगा कि शिवराज सरकार और दिल्ली में
बैठे मोदी ने आपके लिए क्या किया है। पीएम मोदी ने कहा, मेरा
यह मंत्र है कि सरकार गरीबों के लिए होनी चाहिए। सरकार सामान्य लोगों के लिए, जरूरतमंदों
के लिए होनी चाहिए। हमने कोशिश की कि हमारी सरकार इस दायित्व को पूरा करे।
बीजेपी
की सरकार को वैसे तो 15 साल मध्य प्रदेश हुए लेकिन हमें यह हिसाब सुधारने की जरूरत
है। 15 साल में 10 साल दिल्ली में मैडम की सरकार थी। दिल्ली में बैठी मैडम सोचती
थीं कि यह शिवराज सिंह मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री, हम उसको सफल नहीं होने
देंगे। 10 साल मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार के दिल्ली में बैठी
कांग्रेस के साथ संघर्ष में गए। सच्चे अर्थ में बीजेपी की सरकार को काम करने का
मौका साढ़े चार साल में मिला है जब आपने केंद्र में भारतीय जनता पार्टी को मौका
दिया।