- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- हवा-हवाई,चाँदनी....सुपरस्टार श्रीदेवी की अंतिम फिल्म 21 दिसम्बर को होगी रिलीज़.....
Posted by : achhiduniya
29 November 2018
लंबे समय तक लोगों के दिलों पर राज करने वाली हवा-हवाई बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस
श्रीदेवी ने इस फिल्म में अपना जलवा बिखेरा है। श्रीदेवी इस फिल्म में मात्र कुछ
ही पलों के लिए नजर आएंगी लेकिन अब यह उनके फैंस के लिए किसी बड़ी सौगात से कम
नहीं। नेशनल अवॉर्ड विनर और कई फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी के साथ लोगों का
दिल जीत लेने वाली श्रीदेवी की अदाओं को सिल्वर स्क्रीन पर देखने का मौका मिलेगा।
शाहरुख खान की आगामी फिल्म 'जीरो' में श्रीदेवी नजर आने वाली हैं।
फिल्ममेकर आनंद
एल. रॉय की अगली फिल्म 'जीरो' बॉलीवुड के
लिए बड़ी उम्मीदों वाला प्रोजेक्ट है। इस फिल्म में एक खास गाना भी है जिसमें
बॉलीवुड के कई सितारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। श्रीदेवी, करिश्मा कपूर, काजोल, रानी मुखर्जी और आलिया भट्ट के साथ स्पेशल सॉन्ग
शूट पिछले साल के अक्टूबर में ही शूट कर लिया गया था। इस गाने का बाकी हिस्सा अब
जाकर पूरा हुआ है।
अगर आप इस इंतजार में हैं कि यह गाना आपको रिलीज के पहले ही
किसी ट्रेलर में नजर आ जाए तो आपको निराशा होगी। क्योंकि शाहरुख खान ने इस गाने को
स्पेशल सरप्राइज के तौर पर दर्शकों से रिलीज के पहले छिपाकर रखने फैसला किया है।
ताकि दर्शक सीधे 21 दिसम्बर को बड़े पर्दे पर इस गाने का मजा ले सकें।


