- Back to Home »
- International News »
- फ्रांस और जर्मनी अपने अतीत को भूलकर शांति से रह सकते हैं तो भारत और पाकिस्तान क्यों नहीं...? पाक पीएम इमरान खान
फ्रांस और जर्मनी अपने अतीत को भूलकर शांति से रह सकते हैं तो भारत और पाकिस्तान क्यों नहीं...? पाक पीएम इमरान खान
Posted by : achhiduniya
28 November 2018
करतारपुर कॉरिडोर की आधारशिला रखने के बाद अपने भाषण मे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि अगर फ्रांस और जर्मनी अपने अतीत को भूलकर शांति से रह सकते हैं तो भारत और पाकिस्तान शांति से क्यों नहीं रह सकते। इमरान खान ने कहा कि हमें जिस तरह का अवसर मिला है उसके बारे में हम सोच भी नहीं सकते। हम आगे बढ़ना चाहते हैं। हमारे विवाद का विषय कश्मीर है। लोग चांद तक पहुंच गए हैं, ऐसा कौन सा विवाद है जिसे इंसान नहीं सुलझा सकता। उन्होंने कहा कि अगर हम अपनी सीमाओं पर मुक्त व्यापार को जारी रखें तो यह एक क्रांतिकारी कदम होगा। इमरान खान ने कहा कि चीन अपने पड़ोसियों से विवाद के बाद भी प्रगति कर रहा है। उनके पास उन्नत दृष्टिकोण है जिस पर वे काम कर रहे हैं।
खान ने कहा
कि यह समझ से परे है कि क्यों सिद्धू की भारत में आलोचना हो रही है। सिद्दू तो
केवल शांति की बात कर रहे थे। वह पाकिस्तान में अगर चुनाव लड़ जाएं तो यहां से जीत
जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमरे देशों के बीच शांति कायम रखने के लिए सिद्धू के
प्रधानमंत्री बनने का इंतजार नहीं करना चाहिए। इमरान ने कहा कि अगर हम युद्ध नहीं
कर रहे हैं तो हमें दोस्ती की ओर बढ़ना चाहिए। सिद्धू पर बोलते हुए उन्होंने कहा
कि अगर सिद्धू पाकिस्तान आए तो उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है। यहां वे एक दोस्त
की तरह आए थे। यह सोचना पागलपन है कि दो परमाणु शक्ति संपन्न देश युद्ध करेंगे।

