- Back to Home »
- Property / Investment »
- 59 मिनट में एक करोड़ रुपये तक का लोन देने वाले पोर्टल की पीएम मोदी ने की शुरुवात......
Posted by : achhiduniya
03 November 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार उपलब्ध कराने वाले दूसरे सबसे बड़े क्षेत्र
सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (MSME) क्षेत्र की इकाइयों को महज 59 मिनट में एक करोड़ तक
का कर्ज उपलब्ध कराने के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया गया है। मोदी ने कहा कि माल
एवं सेवा कर (GST) के तहत पंजीकृत एमएसएमई यूनिट अब नई
पोर्टल सुविधा के माध्यम से महज 59 मिनट में एक करोड़ रुपये तक का लोन हासिल कर
सकती हैं। पोर्टल का वेब एड्रेस www.psbloanin59min.com है। उन्होंने जीएसटी के तहत पंजीकृत
एमएसएमई इकाइयों को एक करोड़ रुपये की सीमा के भीतर अतिरिक्त कर्ज पर ब्याज दर में
2 प्रतिशत की ब्याज सहायता दिए जाने की भी घोषणा की। साथ ही इन इकाइयों को कर्ज पर
ब्याज सहायता, श्रम एवं कंपनी कानून में छूट और इनके लिए
पर्यावरण नियमों के अनुपालन को आसान बनाया गया है। प्रधानमंत्री ने इन कदमों को
ऐतिहासिक बताया है। क्षेत्र के निर्यातकों के लिए पीएम ने निर्यात से पहले और बाद की जरूरत के लिए मिलने
वाले कर्ज पर ब्याज सहायता को 3 प्रतिशत से बढ़ाकर 5 प्रतिशत करने की भी घोषणा की।
इस क्षेत्र की इकाइयों को इंस्पेक्टर राज
से मुक्ति दिलाने के लिए प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि इंस्पेटक्टर किस फैक्ट्री
में निरीक्षण के लिए जाएगा, यह कंप्यूटरीकृत लॉटरी के माध्यम
से तय होगा। साथ ही जांच करने वाले अधिकारी को 48 घंटे के
भीतर अपनी रिपोर्ट ऑनलाइन पोर्टल पर डालनी होगी। नए नियम के अनुसार कोई भी
इंस्पेक्टर (निरीक्षक) ऐसे ही कहीं नहीं जा सकेगा। उससे फैक्टरी में जाने का कारण
बताना होगा। पर्यावरण नियमों को आसान बनाने के बारे में मोदी ने कहा कि कारखाना
स्थापित करने के लिए सिर्फ एक पर्यावरणीय मंजूरी की जरूरत होगी और पानी एवं हवा की
मंजूरी को एक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एमएसएमई इकाइयों को 8 श्रम कानूनों और 10 केंद्रीय नियमों के संबंध में
सिर्फ एक वार्षिक रिटर्न दाखिल करना होगा।