- Back to Home »
- Astrology / Vastu »
- वास्तु के अनुसार घर में रखी चीजें से अपार धन का आगमन होता है.....?
Posted by : achhiduniya
02 November 2018
दरअसल रसोईघर अग्नी को दर्शाता
है,जिससे किचन में अगर ये चीजें होते हैं तो धन बाहर चला
जाता है। साथ ही करियर के मौके काफी कम हो जाते हैं। दूसरी ओर घर के दरवाजे बनाते
समय ध्यान रखें कि उन दरवाजों का नंबर 2,4,6,8 हो। वहीं अगर आपके घर का मेन दरवाजा
डबल, ट्रिपल और सिंगल फोल्डर में होगा तो आर्थिक स्थिति में
सुधार होगा। अगर घर का कोई दरवाजा टूटा है तो मरम्मत तुरंत कराएं। बोरिंग सही दिशा
में नहीं है तो घर में पंचमुखी हनुमान की एक फोटो दक्षिण-पश्चिम कोने में जरूर
लगाएं।
अगर आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं तो दक्षिण-पश्चिम कोने में कोई भारी वजनी
मेटल की चीज जरूर रखें। ऐसा करने से घर के भीतर धन आता है। वहीं खास ख्याल रखें कि
घर के उत्तरी हिस्से का रंग नीला हो। उत्तरी हिस्से में भूलकर भी लाल रंग न लगाएं।
I am impressed with the quality of the content and also with the research abilities of the writer. Vastu
ReplyDelete