- Back to Home »
- Politics »
- पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कालेधन पर बीजेपी और कांग्रेस का नजरिया एक जैसा....
Posted by : achhiduniya
16 November 2018
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कालेधन के मुद्दे पर कहा कि कालेधन के मामले पर बीजेपी और कांग्रेस का नजरिया बिल्कुल एक जैसा है। जो बीजेपी है वही कांग्रेस है, जो कांग्रेस है वही बीजेपी है। अखिलेश ने कहा कि नोटबंदी के दौरान काले धन को बैंकों में जमा कराया गया। जिन लोगों का काला पैसा बैंक में जमा हुआ वो अपना पैसा लेकर विदेश भाग गए। इसमें बीजेपी और कांग्रेस दोनों शामिल हैं। उन्होंने कहा कि साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कितने लोग विदेशों जा चुके हैं। इसके पहले अखिलेश यादव ने शहरों के नाम बदले जाने पर निशाना साधते हुये बुधवार को कहा था कि वर्तमान सरकार में विकास कार्य रुके पड़े हैं केवल नाम बदले जा रहे हैं। यही नहीं प्रदेश सरकार में सहयोगी दल के मंत्री भी नाम बदलने को लेकर अपनी ही सरकार पर निशाना साध रहे हैं।
अखिलेश ने ट्वीट किया था कि बंद पड़े हैं सारे काम, बिखरा
पड़ा सब सामान, तरक्की
के रुके रस्ते, बदल
रहे बस नाम। उन्होंने अधूरे पड़े कुछ विकास कार्यों की फोटो भी ट्विटर पर डाली थी।
इससे पहले अखिलेश यादव ने आरोप लगाया था कि सरकार शहरों का नाम बदल कर उसका श्रेय
ले रही है। उन्होंने कहा था,राजा
हर्षवर्धन ने अपने दान से प्रयाग कुंभ का नाम किया था और आज के शासक केवल
प्रयागराज नाम बदलकर अपना काम दिखाना चाहते है, इन्होंने तो अर्ध कुंभ का नाम बदलकर भी कुंभ
कर दिया है, यह
परम्परा और आस्था के साथ खिलवाड़ है।