- Back to Home »
- Property / Investment »
- सरकार ने नोटबंदी घोटाले से हमारे देश को धोखा दिया....ममता बनर्जी,नोटबंदी अर्थव्यवस्था की तबाही वाला कदम...पूर्व पीएम मनमोहन सिंह
सरकार ने नोटबंदी घोटाले से हमारे देश को धोखा दिया....ममता बनर्जी,नोटबंदी अर्थव्यवस्था की तबाही वाला कदम...पूर्व पीएम मनमोहन सिंह
Posted by : achhiduniya
08 November 2018
नोटबंदी के दो साल पूरे होने के मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए नोटबंदी को अर्थव्यवस्था की तबाही वाला कदम बताया। साथ ही कहा कि इस फैसले से देश का हर व्यक्ति प्रभावित हुआ, जिसका असर अब भी दिख रहा है। वही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 2016 में हुई नोटबंदी की घोषणा के बृहस्पतिवार को दो वर्ष पूरे होने पर सरकार पर निशाना साधा और इस कदम को ‘विपदा' करार दिया। ममता बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो साल पहले जब इसका ऐलान किया था वह तभी से इसे काला दिन कहती आ रही हैं।
एक ट्वीट में ममता ने कहा, आज नोटबंदी विपदा को दो साल हो गए। मैं ऐसा तब से कह रही हूं, जब से इसकी घोषणा की गई थी। उन्होंने कहा, प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री, आमजन और सभी विशेषज्ञ अब इससे सहमत हैं। ममता बनर्जी ने एक और ट्वीट कर कहा कि- सरकार ने बड़े नोटबंदी घोटाले से हमारे देश को धोखा दिया। इसने अर्थव्यवस्था और लाखों लोगों के जीवन को बर्बाद कर दिया। जिन्होंने ऐसा किया, लोग उन्हें जरूर सजा देंगे। नोटबंदी के बचाव में उतरे वित्त मंत्री अरुण जेटली, बोले- कैश को जब्त करना नहीं बल्कि अर्थव्यवस्था में लाना था मकसद।