- Back to Home »
- Tours / Travels »
- “करतारपुर कॉरिडोर” सेंट्रल गर्वमेंट की फंडिंग के खर्च से तैयार किया जाएगा...
Posted by : achhiduniya
22 November 2018
सेंट्रल गर्वमेंट सभी सुविधाओं
से लैस कॉरिडोर को अपने खर्च से तैयार करेगी। यह कॉरिडोर पंजाब के गुरदासपुर जिले
में डेरा बाबा नानक से इंटनेशनल सीमा तक बनाया जाएगा। करतारपुर कॉरिडोर के जरिए
सिख श्रद्धालु पूरे साल आसानी से पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब के दर्शन
करने जा सकेंगे। पाकिस्तान सरकार से भी अपने क्षेत्र में ऐसा ही कॉरिडोर तैयार किए
जाने के लिए अपील की जाएगी। ताकि सिख श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न
उठानी पड़े।
केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर इसकी
जानकारी दी। जेटली ने कहा, करतारपुर कॉरिडोर पर ही वीजा की सुविधा, कस्टम की सुविधा होगी। ताकि लोगों को किसी तरह की
कोई दिक्कत ना हो। इसको पूरी तरह से केंद्र सरकार की फंडिंग के साथ तैयार किया
जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सुल्तानपुर
लोधी को एक हैरीटेज टाउन व स्मॉर्ट सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। यह स्थल
गुरुनानक देव के जन्म से जुड़ा स्थल है। यहां एक हैरीटेज कॉम्पलेक्स भी बनेगा। जिसका
नाम पिंड बाबा नानक धाम के नाम होगा। इसमें उनके जीवन की पूरी यात्रा के बारे में
बताया जाएगा। इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इसके बारे में जानकारी
दी थी।