- Back to Home »
- Politics »
- दिल्ली में राजनीतिक प्रदूषण..अरविंद केजरीवाल को चपरासी के बराबर का अधिकार नहीं है..शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे
दिल्ली में राजनीतिक प्रदूषण..अरविंद केजरीवाल को चपरासी के बराबर का अधिकार नहीं है..शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे
Posted by : achhiduniya
22 November 2018
शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा है कि केजरीवाल पर
सियासत के लिए हमले कराए जा रहे हैं। केजरीवाल ने वहां की शिक्षा व्यवस्था सुधारी
है,लेकिन उन पर हमेशा राजनीति से प्रेरित हमले
कराए जाते रहे हैं। शिवसेना ने केजरीवाल का समर्थन करते हुए कहा कि उनको चपरासी के
बराबर का अधिकार नहीं है। दिल्ली पुलिस राजनीति से प्रेरित है। आम आदमी पार्टी ने
जमकर ऐसे राजनीतिक संघर्ष का मुकाबला किया, जहां हर दिन
गलत तरीके से राजनीति होती है। जब दिल्ली में आतंकी घुसे थे तो क्या आतंकियों ने
भी दिल्ली पुलिस के मुंह पर लाल मिर्ची फेंकी थी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री चुनी हुई
सरकार के मुखिया हैं, फिर उनकी सुरक्षा में चूक कैसे हो सकती है।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली
में राजनीतिक प्रदूषण बढ़ गया है। अगर
मिर्ची पाउडर और स्याही फेंकना लोगों में गुस्सा है, तो फिर देश
में महंगाई, भ्रष्टाचार, झूठ और देश
बेचने वालों पर इनका गुस्सा क्यों नहीं निकलता। शिवसेना ने सामना में लिखा कि
केजरीवाल को जनता ने चुना है और उन्हें दिल्ली के लिए काम करने का पूरा हक है।
केजरीवाल के साथ जो भी किया जा रहा है वह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है।