- Back to Home »
- Knowledge / Science »
- बालरंगने के साथ सिर ही बदल दिया डाई ने...
Posted by : achhiduniya
29 November 2018
अक्सर बालो को काला या कलर करने के लिए डाई का इस्तेमाल किया जाता है,लेकिन इस वाक्ये से जो चौकने वाली जानकारी आई आप खुद ही आगे पड़े। पेरिस की 19 साल की एस्टिल ने लोकल सुपरमार्केट से बालों में लगाने के लिए डाई खरीदी। डाई के पैकेट पर दिए गए स्टेप्स के मुताबिक ही एस्टिल ने डाई को घोला और सिर पर लगा लिया। डाई लगाने के कुछ ही देर में एस्टिल को सांस लेने में दिक्कत होने लगी और सिर में खुजली होने लगी। अगली सुबह एस्टिल ने जब अपना सिर देखा तो वो पहले जैसा नहीं था बल्कि दोगुना हो चुका था। मापने पर पता चला कि एस्टिल का सिर 63 सेंटीमीटर का हो चुका है। सिर्फ सिर ही नहीं बल्कि एस्टिल की जीभ का आकार भी बढ़ने लगी थी।
वो डॉक्टर के पास दौड़ी, इंजेक्शन
लगवाए। वहां, जाकर पता चला की डाई में मौजूद PPD केमिकल की वजह से ये रिएक्शन हुआ। डाई में मौजूद PPD (Paraphenylenediamin) नाम का केमिकल
आमतौर पर बाकि ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी पाया जाता है। वहीं, एस्टिल से सबसे बड़ी गलती ये हुई कि उसने पैच
टेस्ट में दिए गए निर्देशों को फॉलो नहीं किया। पैच टेस्ट में 48 घंटे का समय लिखा
हुआ था, कि डाई को ट्राई करने करने के बाद 48 घंटे
पर चेक करें कि आपको कोई रिएक्शन ना हो, लेकिन एस्टिल
ने सिर्फ 30 मिनट ही उस डाई को टेस्ट कर बालों पर लगा लिया।

