- Back to Home »
- State News »
- महाराष्ट्र सरकार ने लगाई मराठाओं को नौकरी और शिक्षा में 16 प्रतिशत आरक्षण पर मोहर.....
Posted by : achhiduniya
29 November 2018
महाराष्ट्र विधानसभा में आज बिल पेश करते हुए सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, हमने मराठा आरक्षण के लिए प्रक्रिया पूरी कर ली है और हम आज विधेयक लाए हैं। मराठा समुदाय को आरक्षण देने से संबंधित बहुप्रतीक्षित विधेयक को गुरुवार को महाराष्ट्र विधानमंडल में पास हो गया। महाराष्ट्र सरकार ने मराठाओं को नौकरी और शिक्षा में 16 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रस्ताव विधानसभा में रखा था, जिसे दोनों सदनों ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया। सरकार अब जल्द ही कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर इसे अमल में लाने का प्रयास करेगी। फडणवीस ने धनगर आरक्षण पर रिपोर्ट पूरी न होने की बात कही।
उन्होंने कहा, धनगर आरक्षण पर रिपोर्ट पूरी करने के लिए एक उप
समिति का गठन किया गया है और जल्द ही एक रिपोर्ट और एटीआर विधानसभा में पेश की जाएगी। पहले विधानसभा से विधेयक आम सहमति से पारित होकर
विधान परिषद पहुंचा जहां से इस विधेयक को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। सरकार
की कोशिश 5 दिसंबर से राज्य में मराठा आरक्षण लागू करने की है। अब अगले पांच दिन
में कानूनी औपचारिकता पूरी कर इसे अमल में लाया जा सके। कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण
ने मराठा आरक्षण विधेयक पास होने के लिए पूरे मराठा समुदाय को श्रेय दिया।
उन्होंने यह भी कहा कि वोटों के ध्रुवीकरण के लिए फडणवीस सरकार ने यह फैसला लिया
है और इसीलिए सरकार ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कोई फैसला नहीं किया। मुख्यमंत्री
ने कहा था, विपक्ष झूठा प्रचार कर रहा है। उसे आरक्षण
के मुद्दे पर राजनीति करनी है।
हमें भी राजनीतिक जवाब देना आता है। सरकार मराठा
समाज को आरक्षण देगी। गुरुवार को इसका विधेयक पेश किया जाएगा। मुख्यमंत्री
ने आयोग के नियम 14 और 15 का हवाला देते हुए कहा, सरकार नियमों
के मुताबिक काम कर रही है। यह राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की 52वीं रिपोर्ट है। पिछली
51 रिपोर्ट भी सदन के पटल पर नहीं रखी गईं थीं। हम मराठा आरक्षण विधेयक पेश करने
से पहले राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट पर एटीआर पेश करेंगे।


