- Back to Home »
- State News »
- अमित शाह से खफा हुए राकांपा प्रमुख शरद पवार....
Posted by : achhiduniya
07 November 2018
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की टिप्पणी की सोमवार को राकांपा प्रमुख शरद पवार ने आलोचना की। शाह ने
शनिवार को कहा था कि न्यायालय को अव्यवहारिक आदेश सुनाने से बचना चाहिए। राकांपा
की महिला शाखा की संविधान बचाओ रैली को संबोधित करते हुए शरद पवार
ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष की टिप्पणी से यह संकेत मिलता है कि केरल के सबरीमला
मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं को प्रवेश की इजाजत देने का उच्चतम न्यायालय का
फैसला भगवा पार्टी को स्वीकार्य नहीं है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शाह की
टिप्पणी से यह भी जाहिर होता है कि वह लैंगिक समानता को स्वीकार नहीं करते हैं।
उन्होंने कहा कि मौजूदा परिदृश्य में, जिसमें सत्ता में मौजूद लोगों को संविधान, न्यायपालिका
और प्रशासन में भरोसा नहीं है, देश के लिए खतरनाक है। उन्होंने सीबीआई में चल रहे संकट पर कहा, हमने
देखा कि सीबीआई प्रमुख को कैसे रात दो बजे घर भेज दिया गया और जांच का सामना कर
रहे अन्य व्यक्ति (एम नागेश्वर राव) को ले आया गया।