- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- खुल गया हंसी-मज़ाक का पिटारा......
Posted by : achhiduniya
03 November 2018
@ बारहवी के बाद B.A करना उतना ही जरूरी है,जितना मरने के बाद तेरहवीं करना। होता कुछ नहीं, बस आत्मा को शांति मिल जाती है।@ दोस्त की शादी में इतना नागिन डान्स किया कि दोस्त का बाप भी पूछ बैठा,बेटा शादी होने देगा या नागमणी लेकर ही मानेगा। @ ठण्ड में सबसे बड़ी समस्या...आधी रात तो यही सोचने में निकल जाती है कि……कम्बल लम्बा किधर से है और चौड़ा किधर से...@ रूम लेकर रहने वाले लड़के तब तक बर्तन नहीं धोते जब तक कढ़ाई में चाय बनाने की नौबत ना आ जाये।@ जब घर में पोंछा लगा हो तो साला ऐसे निकलना पड़ता है,अब क्या बताऊँ जैसे पाकिस्तानियों ने बारूद बिछादिया हो।
@ जिस दिन सोचता
हूँ, कि ज़िन्दगी में बहुत बड़े बड़े काम करने हैं,साला उसी दिन घरवाले गेहूँ पिसवाने भेज देते है।@ इंसान
के पास दिमाग होना चाहिये...खोपड़ी तो भूतो के पास भी होती है। @ ये तो अच्छा है कि बोर्ड परीक्षा का कोई exit poll नही
आता,नहीं तो घरवाले 3-4 दिन पहले से ही "पिटाई"
शुरू कर देते..@ एक समय ऐसा भी था । जब कृष्ण बासुरी बजाते
थे और गोपिया भागी चली आती थी और आज यह भी
समय आ गया कि कचरा गाडी वाला गाना बजाता
है और मुहल्ले की सारी औरते भागी चली आती है। कलीयुग है भाई।@
Jio का स्कूल* कब आ रहा है…..
प्राईवेट स्कूलो ने लूट मचा रखी है।