- Back to Home »
- Sports »
- भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए नए कोच की तलाश [मिताली राज,रमेश पोवार विवाद].....
Posted by : achhiduniya
30 November 2018
मिताली राज ने रमेश पोवार पर उन्हें बेइज्जत करने
का आरोप लगाया था। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे सीनियर खिलाड़ी ने राहुल जौहरी और सबा
करीम को भेजे गए ईमेल में पोवार पर आरोप लगाया था कि उन्हें वेस्टइंडीज में खेले
गये विश्व टी20 के दौरान पोवार ने अपमानित किया था और टीम से बाहर किए जाने पर वह
रो पड़ी थी। मिताली के आरोपों के बाद रमेश पोवार ने बीसीसीआई के सामने अपनी बात
रखी। रमेश पोवार ने बीसीसीआई को सौंपी अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि मिताली
राज ने रिटायरमेंट लेने की धमकी दी थी। पोवार के मुताबिक मिताली राज ने ओपनिंग न
कराने पर वर्ल्ट टी 20 से लौटने और रिटायरमेंट लेने की बात कही थी।
पोवार ने आरोप
लगाया कि मिताली राज ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे ग्रुप मैच से पहले घर लौटने और
रिटायर होने की धमकी दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीओए मिताली विवाद पर पोवार
के जवाबों से संतुष्ट नहीं था। बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी भी पोवार से नाराज थे।
माना जा रहा है कि पोवार ने एक प्रभावी अधिकारी के फोन करने पर ही मिताली को
प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया। उन्होंने इसके बारे में मिताली से बात तक नहीं की।
साथ ही सीओए से मुलाकात के दौरान पोवार इस सावल का ठोस जवाब नहीं दे सके कि दो
अर्धशतकों और मैन ऑफ द मैच हासिल करने वाली मिताली राज को अचानक ड्रॉप क्यों किया।
सेमीफाइनल में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से मिताली राज को ड्रॉप किया गया
था। जिसके बाद मिताली ने पोवार पर बेइज्जत
करने का आरोप लगाया। ये सब देखते हुए बीसीसीआई ने पोवार का कॉन्ट्रैक्ट नहीं
बढ़ाया है। वर्ल्ड टी20 से पहले टीम इंडिया से जुड़े पोवार को अंतरिम कोच बनाया
गया था। उनका कॉन्ट्रैक्ट शुक्रवार तक था। अब उसे टीम इंडिया के लिए नए कोच की
तलाश है।


