- Back to Home »
- International News »
- “करतारपुर साहिब कॉरिडोर” पाकिस्तान की फेंकी गुगली मे फंसा हिंदुस्तान.....पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने दिया बयान...
“करतारपुर साहिब कॉरिडोर” पाकिस्तान की फेंकी गुगली मे फंसा हिंदुस्तान.....पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने दिया बयान...
Posted by : achhiduniya
30 November 2018
कॉरिडोर के शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत कर
पंजाब लौटे नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी
ने बड़ा बयान दिया है। कुरैशी ने कहा कि ऐतिहासिक करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास
कार्यक्रम में भारत सरकार की मौजूदगी सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री इमरान
खान ने एक 'गुगली' फेंकी,
जिसकी वजह से भारत की नरेंद्र मोदी सरकार को मजबूर होकर दो
मंत्रियों को कार्यक्रम में शिरकत के लिए भेजना पड़ा। इमरान सरकार के 100 दिन पूरे
होने के मौके पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने मीडिया से बातचीत मे
कहा कि करतारपुर इवेंट दरअसल, इमरान खान की 'गुगली' थी।
खास बात यह है कि जब कुरैशी यह बोल रहे
थे तो इमरान कार्यक्रम में सबसे आगे बैठे उन्हें सुन रहे थे। पाकिस्तान के मशहूर
अखबार 'डॉन' की खबर के मुताबिक कुरैशी
ने कहा, दुनिया ने देखा कि इमरान खान ने करतारपुर की गुगली
फेंक दी और उस गुगली का नतीजा क्या हुआ कि जो हिंदुस्तान मिलने से कतरा रहा था उसे
दो मंत्रियों को भेजना पड़ा। वे पाकिस्तान चले आए।
करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास
कार्यक्रम के लिए सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान का न्योता ठुकरा दिया था। इसके बाद
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी आतंकवाद और हाल में हुए हमलों का हवाला
देते हुए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था,लेकिन, पंजाब सीएम की आपत्ति के बाद भी नवजोत सिंह सिद्धू और हरसिमरत कौर
पाकिस्तान गए थे। शाह महमूद कुरैशी ने अफगानिस्तान के बाद भारत को दूसरा
महत्वपूर्ण पड़ोसी बताया। उन्होंने कहा, इमरान खान ने पाक
पीएम बनते ही भारत के साथ दोस्ती का हाथ बढ़ाया, खत लिखा कि
आइए मिल बैठकर बात करें और वे (भारत के प्रतिनिधि) न्यूयॉर्क में मिलने पर राजी
होते हैं, लेकिन लगता है कि वहां की (भारत) सियासत आड़े आ गई।

