- Back to Home »
- Motivation / Positivity »
- जीवन में संघर्ष के पीछे छुपी होती है असली सफलता .....
Posted by : achhiduniya
03 November 2018
घास बहुत जल्दी बड़ी होने लगी और इसने धरती को हरा भरा कर दिया, लेकिन बांस का बीज बड़ा नहीं हुआ,लेकिन मैंने बांस के लिए अपनी हिम्मत नहीं हारी। भगवान ने बोलना जारी रखा, दूसरे साल, घास और घनी हो गई। उस पर झाड़ियां आने लगीं, लेकिन बांस के बीज में कोई ग्रोथ नहीं हुई। मैंने फिर भी बांस के बीज के लिए हिम्मत नहीं हारी। तीसरे साल भी बांस के बीज में कोई वृद्धि नहीं हुई, लेकिन मैंने फिर भी हिम्मत नहीं हारी।चौथे साल भी कोई ग्रोथ नहीं हुई लेकिन मैं लगा रहा। भगवान ने आगे कहा, पांच साल बाद, उस बांस के बीज से एक छोटा-सा पौधा अंकुरित हुआ। घास की तुलना में यह बहुत छोटा और कमजोर था,लेकिन केवल 6 महीने बाद यह छोटा-सा पौधा 100 फीट लंबा हो गया।
मैंने बांस की जड़ को इतना बड़ा करने के लिए पांच साल का समय लगाया। इन पांच सालों में इसकी जड़ इतनी मजबूत हो गई कि 100 फिट से ऊंचे बांस को संभाल सके। बेटा, जब भी तुम्हें जीवन में संघर्ष करना पड़े तो समझिए कि आपकी जड़ मजबूत हो रही है। संघर्ष आपको मजबूत बना रहा है जिससे कि आप आने वाले कल को सबसे बेहतरीन बना सको। किसी दूसरे से अपनी तुलना मत करो। बदलते समय के अनुसार अपने आप को बदलते चलते रहना चाहिए।