- Back to Home »
- Politics »
- महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने के लिए थामेंगे कांग्रेस का हाथ.....
Posted by : achhiduniya
21 November 2018
कश्मीर के स्पेशल स्टेटस, धारा 370 और
35(ए)
को बचाने के लिए सभी साथ आए। बुखारी ने कहा कि कल तक अच्छी खबर मिलेगी। अल्ताफ
बुखारी ने कहा कि बीजेपी को किनारे रखकर हम एक साथ मिलकर सरकार बनाएंगे। इसका अर्थ
यह हुआ कि अबकी बार कश्मीर में नए गठबंधन की सरकार बनाने की कोशिश हो रही है। राज्य में 87 सदस्यीय विधानसभा के लिए 2015 में
हुए चुनाव में बीजेपी को 25,
पीडीपी को 28, नेशनल कांफ्रेंस को 15, कांग्रेस को 12 और अन्य को सात सीटें
मिली थीं। सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को बहुमत के लिए 44 सीटें
चाहिए।