- Back to Home »
- Politics »
- क्यू कांग्रेस के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया गले में नींबू मिर्च की माला पहन चुनाव प्रचार कर रहे है....?
क्यू कांग्रेस के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया गले में नींबू मिर्च की माला पहन चुनाव प्रचार कर रहे है....?
Posted by : achhiduniya
21 November 2018
मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के दमोह जिले के पटेरा में एक जनसभा में नींबू मिर्च की माला पहन कर पहुंचे सिंधिया को देखकर लोग आश्चर्य मे पड़ गए। जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वो संकल्पित हैं और माला उनके गले में है लेकिन मिर्ची शिवराज सिंह चौहान को लग रही है। सिंधिया गले में नींबू मिर्च की माला पहने हुए मंहगाई को मुद्दा बनाकर शिवराज सरकार पर तंज कस रहे हैं।
गले में नींबू मिर्च की माला पहने सिंधिया जब भी कृषि बाहुल्य इलाकों में जा रहे हैं तब वो अपने भाषणों में फसलों और सब्जियों को ख़ास तवज्जो दे रहे हैं। प्रचार के दौरान पटेरा में उन्होंने प्रदेश में हुए प्याज घोटाले का जिक्र करते हुए कहा, यहां के लोग प्याज को बचा कर रखें और 28 तारीख को प्याज का इस्तेमाल करके शिवराज सिंह को हटाएं। बीते कुछ महीनों से सिंधिया अलग अलग रंग में दिख रहे हैं। कभी मोदी और शिवराज की मिमिक्री करते है तो कभी लोगों को एक्टिंग करके गुदगुदाते नजर आते हैं।