- Back to Home »
- International News »
- प्रतिबंध हटाओ वरना फिर से बनाएंगे एटम बम....उत्तर कोरियाई की अमेरिकी को चेतावनी
Posted by : achhiduniya
04 November 2018
न्यूक्लियर वॉर की धमकी देते हुए उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कहा कि अगर जल्द उत्तर कोरिया पर लगाए गए कड़े आर्थिक प्रतिबंध नहीं हटाए गए, तो वह अपनी पुरानी न्यूक्लियर पॉलिसी पर लौट सकते हैं। उत्तर कोरिया दोबारा एटम बम बना सकता है। बता दें कि नॉर्थ कोरिया ने सालों तक अर्थव्यवस्था के साथ परमाणु ताकत बढ़ाने की नीति (युनजिन प्रोग्राम) पर काम किया है। न्यूज एजेंसी AFP की खबर के मुताबिक, उत्तर कोरियाई तानाशाह ने कहा,देश पर लगे आर्थिक प्रतिबंधों से अर्थव्यवस्था की गति धीमी पड़ गई है। अगर अमेरिका ने जल्द अपना फैसला नहीं बदला, तो हम भी अपनी पुरानी रणनीति पर वापस जा सकते हैं।
किम जोंग उन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच इसी साल जून में सिंगापुर में ऐतिहासिक
मुलाकात हुई थी। उस दौरान नॉर्थ कोरिया ने पूर्ण नाभिकीय निरस्त्रीकरण की
बात कही थी। मगर बाद भी किम अपने ऐलान से पलट गए थे। अमेरिकी वित्त विभाग ने अगस्त
में रूस के एक व्यावसायिक बैंक सहित एक शख्स और तीन कंपनियों पर उत्तर कोरिया के
परमाणु कार्यक्रमों के साथ कथित संबंध होने की वजह से प्रतिबंधों का ऐलान किया था।
वहीं, उत्तर
कोरिया के प्रवक्ता का कहना है कि इस तरह के कदमों के साथ कोई भी उत्तरी कोरिया-अमेरिका
के संयुक्त बयान के कार्यान्वयन में किसी भी प्रगति की उम्मीद नहीं कर सकता, जिसमें
परमाणु निरस्त्रीकरण की प्रक्रिया शामिल है।