- Back to Home »
- Tours / Travels »
- IRCTC पर होगी रेल यात्रियों को ताजा और गर्म भोजन परोसने की ज़िम्मेदारी...
Posted by : achhiduniya
07 November 2018
सरकार ने पेंट्रीकार की मरम्मत और रखरखाव का काम आईआरसीटीसी को सौंपने का निर्णय लिया है। रेल यात्रियों को अब ताजा और गर्म भोजन परोसा जाएगा। इसके लिए सभी मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों की पेंट्रीकार को नया स्वरूप देने की तैयारी है। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी की मंजूरी के बाद 6 नवंबर को सभी जोन रेलवे के महाप्रबंधकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसमें उल्लेख है कि आईआरसीटीसी के लिए चलती ट्रेन में यात्रियों को गर्म, ताजा और स्वच्छ भोजना परोसना बड़ी चुनौती है। इस समस्या को देखते हुए पेंट्रीकार को नया स्वरूप देने के साथ मरम्मत-रखरखाव का काम IRCTC को सौंपा जाएगा। 200-250 करोड़ रुपये की लागत से 350 पेंट्रीकार को नया स्वरूप दिया जाएगा। इससे पेंट्रीकार में खाना पकाने नए उपकरण, आटा गूंदने की मशीन, भंडारण के लिए फ्रिज, डीप फ्रीजर, कॉफी मशीन, हॉटकेस आदि अहम बदलाव किए जांएगे।
IRCTC
प्रवक्ता सिद्धार्थ सिंह ने कहा- पेंट्रीकार की मेंटेनेंस विभाग
के लिए बड़ी समस्या थी। विभाग अपनी सुविधा के अनुसार पेंट्रीकार को माडर्न बना
सकेगा। वहीं, जरूरत
के मुताबिक समय पर पेंट्रीकार की मरम्मत संभव होगी। इसका फायदा रेल यात्रियों को
मिलेगा। पेंट्रीकार में तकनीकी, यांत्रिक,
विद्युत आदि खराबी होने पर उसकी मरम्मत और ठीक करने का काम
रेलवे करता है। रेलवे में भी पृथक नौ विभाग हैं। इस जटिलता से पेंट्रीकार को ठीक
होने में काफी वक्त लगता है। परिणाम स्वरूप यात्रियों को बासी, अस्वच्छ
खाना और ठंडा खाना परोसा जाता है। मरम्मत कार्य IRCTC के पास आने से समस्या
समाप्त हो जाएगी।