- Back to Home »
- Property / Investment »
- देश के 50 फीसदी ATM बंद होने की बात पर केंद्र सरकार ने दी सफाई....
Posted by : achhiduniya
18 December 2018
पिछले कई दिनों से यह खबर आ रही थी कि एटीएम (ATM) हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर अपग्रेड और नकदी प्रबंधन योजनओं
के हालिया मानकों के चलते मार्च 2019 तक संचालन के अभाव में 50 फीसदी एटीएम बंद हो
जाएंगे।
![]() |
| [राज्यसभा सदस्य मोतीलाल वोरा] |
![]() |
| [वित्त राज्य मंत्री शिवप्रताप शुक्ल] |
उन्होंने कहा कि
एटीएम (ATM) हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर अपग्रेड करने के लिए
विनियामक दिशा-निर्देश, नकदी प्रबंधन मानकों की हालिया शर्ते
और कैश लोडिंग की कैसेट स्वैप पद्धति के कारण संगठन को बाध्य होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस कदम से उद्योग में भारी
बेकारी भी आएगी, जो पूरी अर्थव्यवस्था में वित्तीय सेवाओं के
लिए हानिकारक होगी।



