- Back to Home »
- Politics »
- चुनावी रणक्षेत्र मे राहुल गांधी का नरेंद्र मोदी पर जुबानी हमला......
Posted by : achhiduniya
01 December 2018
कांग्रेस अध्यक्ष ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी को निशाने साधते हुए कहा कि पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक को राजनीतिक
रूप दे दिया जबकि यह फैसला देश की सेना का था। उदयपुर में राहुल
गांधी ने कहा, असल में नरेंद्र मोदी
ने आर्मी के अधिकार क्षेत्र में दखल देते हुए उसे अपनी सर्जिकल स्ट्राइक का रूप दे
दिया। उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक को राजनीतिक रूप दिया जबकि यह मिलिटरी का निर्णय
था। राहुल गांधी इतने पर ही नहीं रुके। उन्होंने कहा, 'क्या आप जानते हैं कि नरेंद्र मोदी की
सर्जिकल स्ट्राइक की तरह, मनमोहन सिंहजी ने तीन
बार ऐसा किया? जब आर्मी मनमोहन सिंह
के पास आई और कहा पाकिस्तान जो कर रहा है ऐसे में हमें बदला लेने की जरूरत है तो
उन्होंने कहा कि हमें इसे अपने उद्देश्यों के लिए गुप्त रखना चाहिए। चुनावी
कार्यक्रम में राहुल गांधी ने यहां तक कह दिया कि पीएम मोदी हिंदुत्व की नींव के
बारे में भी नहीं जानते हैं।
वह कैसे हिंदू हैं? राहुल गांधी ने कहा, 'हिंदुत्व का सार क्या है? गीता क्या कहती है? वह ज्ञान हर
किसी के साथ है, ज्ञान आपके चारों ओर है। प्रत्येक जीवित
चीज के पास ज्ञान है। हमारे प्रधानमंत्री कहते हैं कि वह हिंदू हैं लेकिन हिंदुत्व
की नींव के बारे में नहीं जानते। वह किस प्रकार के हिंदू हैं। मोदी सरकार की
नीतियों पर कड़ा प्रहार करते हुए राहुल ने कहा, प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी समझते हैं कि दुनिया का पूरा ज्ञान उनके ही दिमाग से निकलता है और
बाकी लोगों को कुछ नहीं मालूम है। यूपीए सरकार के समय एनपीए दो लाख करोड़ रुपये
था। मोदी सरकार के चार साल में एनपीए 12 लाख करोड़
रुपये हो गया। नोटबंदी और जीएसटी के बारे में देश की जनता भ्रमित है और इससे अर्थव्यवस्था
को नुकसान हुआ। मोदी सरकार युवाओं के लिए रोजगार देने के मामले में पूरी तरह विफल
रही है।

