- Back to Home »
- Politics »
- भारतीय जनता पार्टी छोड़ चुकी सांसद सावित्री बाई फुले ने भाजपा के खोले कई राज......
Posted by : achhiduniya
07 December 2018
भारतीय जनता पार्टी की सांसद सावित्री बाई फुले ने पार्टी की
प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला
बोलते हुए कहा कि चौकीदार की नाक के नीचे गरीबों का पैसा लूटा जा रहा है। भाजपा और
आरएसएस समाज को बांटने व संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रही है। बाबा साहेब के
लिखे संविधान के साथ छेड़छाड़ कर उसे खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, विकास पर ध्यान न देकर मूर्तियां बनवाई जा रही
हैं और अल्पसंख्यक व अनुसूचित वर्ग को धोखा दिया जा रहा है। इसलिए मैं बाबा साहेब
के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं, लेकिन सांसद बनी रहूंगी। सावित्री बाई फुले भाजपा
के उन दलित सांसदों में शामिल हैं, जो भाजपा व
केंद्र और राज्य सरकार पर अनदेखी करने का आरोप लगाती रही हैं।
अभी हाल ही में
मुख्यमंत्री योगी द्वारा हनुमान को दलित बताए जाने पर उन्होंने भगवान राम पर
विवादित टिप्पणी करते हुए कहा था, राम मनुवादी
और शक्तिहीन थे अगर शक्तिहीन न होते तो अब तक मंदिर बन गया होता। हनुमान दलित थे, इसीलिए उन्हें इंसान से बंदर बना दिया गया और
मुंह पर कालिख पोती गई व पूंछ लगा दी गई थी। फुले ने कहा कि भाजपा समाज में विभाजन
पैदा करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि लगातार शहरों और नगरों का नाम
बदला जा रहा है। बहुजन समाज एवं अल्पसंख्यकों के इतिहास को मिटाया जा रहा है। फुले ने कहा कि भारत का धन अनावश्यक रूप से
मूर्तियां बनाने एवं मंदिरों के निर्माण में खर्च किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि
सरकार देश का विकास ना करके हिन्दू-मुसलमान, भारत-पाकिस्तान
और मंदिर-मस्जिद का खौफ दिखाकर आपसी भाईचारे को समाप्त करने का काम कर रही है।
फुले ने कहा कि भारत का धन लेकर भगोड़े विदेश भाग रहे हैं और भारत सरकार कोई
कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के मंत्रियों एवं सांसदों
द्वारा धार्मिक उन्माद फैलाकर भारतीय संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।


