- Back to Home »
- State News »
- कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार ने तीन साल से पास नही किया...मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार ने तीन साल से पास नही किया...मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
Posted by : achhiduniya
07 December 2018
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विकासपुरी में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, जैसे ही हमारी सरकार बनी, हमने 3 महीने के अंदर कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने का प्रस्ताव केंद्र को भेज दिया। आज तीन साल हो गए, मोदी जी ने वो प्रस्ताव पास नहीं किया। बल्कि रात-दिन मेहनत करके कच्ची कालोनियों को पक्का करने का प्रस्ताव बनाने वाले सत्येंद्र जैन के खिलाफ केस कर दिया। विकासपुरी में सीवर डालने के काम की शुरुआत हुई है। इससे 33 कालोनियों को फायदा होगा।
केजरीवाल ने कहा, सत्येंद्र जैन, एक साल पहले
मेरे पास एक प्रस्ताव लाए और कहा कि कच्ची कालोनियों को पक्का करने में वक्त लग
रहा है,लेकिन तब तक हम सभी कच्ची कॉलोनियों का
विकास कर देते हैं। सत्येंद्र जैन सभी कॉलोनियों में सड़कें, नालियां, सीवर, पानी देने का
प्रस्ताव लेकर आए। यह 3,500 करोड़ रुपये का प्रस्ताव था जिसे हमने पास
कर दिया। अब दिल्ली की सभी कच्ची कालोनियों में एक साथ काम होने के टेंडर हो रहे
हैं। एक साल के अंदर ये काम शुरू हो जाएंगे।
केजरीवाल ने ये भी कहा, कच्ची कालोनियों में विकास करने की वजह से मोदी
सरकार ने सत्येंद्र जैन पर केस कर दिया है। चार्ज शीट में लिखा है कि आप दिल्ली की
कच्ची कालोनियों को पक्का करने का जुर्म कर रहे हो। इसलिए ये केस किया गया है। अब
सत्येंद्र जैन पर दबाव बना रहे हैं कि ये प्रस्ताव वापस लो। मैंने सत्येंद्र से पूछा
तो उन्होंने कहा कि घबराना मत। मेरे ऊपर 100 केस कर दें तब
भी मैं कच्ची कॉलोनियों को पक्का कर दूंगा।


