- Back to Home »
- Discussion »
- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर उर्जित पटेल का अचानक इस्तीफा खड़े करता कई प्रश्न....?
Posted by : achhiduniya
10 December 2018
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर उर्जित पटेल का कार्यकाल सितंबर 2019 में
खत्म होने वाला था। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया पर सरकार के बड़ते दबाव की खबरों व सरकार द्वारा RBI से मांगी गई वित्तीय सहायता के चलते केंद्र सरकार के साथ
चल रही तनातनी के बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर
उर्जित पटेल ने इस्तीफा दे दिया है,लेकिन इसके पीछे की असली वजह
क्या है यह महत्वपूर्ण है..? हालांकि गवर्नर उर्जित पटेल ने
इसके पीछे व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है। केंद्रीय बैंक की स्वायत्तता सहित
कुछ मुद्दों को लेकर सरकार के साथ मतभेद की खबरों के बाद यह अटकलें लगाई जा रहीं
थीं कि वह पद छोड़ सकते हैं। माना जा रहा है कि गवर्नर के इस्तीफे के बाद अब
डेप्युटी गवर्नर भी पद छोड़ सकते हैं।
Urjit Patel: Support & hard work of RBI
staff, officers & management has been proximate driver of Bank’s
considerable accomplishments in recent years. I take this opportunity to
express gratitude to my colleagues&Directors of RBI Central Board &
wish them all the best for future
उर्जित पटेल ने इस्तीफे में कहा है, व्यक्तिगत कारणों की वजह से मैंने मौजूदा पद
तत्काल प्रभाव से छोड़ने का फैसला किया है। वर्षों तक रिजर्व बैंक में विभिन्न
जिम्मेदारियों के साथ मुझे रिजर्व बैंक में सेवा का मौका मिला, यह मेरे लिए सम्मान की बात है। उन्होंने आगे लिखा, आरबीआई स्टाफ,ऑफिसर्स और
मैनेजमेंट के समर्थन और कड़ी मेहनत से बैंक ने हाल के वर्षों में कई उपलब्धियां
हासिल की हैं। मैं इस मौके पर अपने साथियों और आरबीआई के डायरेक्टर्स के प्रति
कृतज्ञता जाहिर करता हूं और उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं।

