- Back to Home »
- Politics »
- पुलिसकर्मी अब इस वर्दी के लायक नहीं रहे हैं, सत्ता में आए तो वर्दी उतार देंगे...राज्य बीजेपी प्रमुख दिलीप घोष
पुलिसकर्मी अब इस वर्दी के लायक नहीं रहे हैं, सत्ता में आए तो वर्दी उतार देंगे...राज्य बीजेपी प्रमुख दिलीप घोष
Posted by : achhiduniya
25 December 2018
पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रमुख दिलीप घोष ने कोलकाता से 180 किलोमीटर दूर
बीरभूम जिले में एक रैली के दौरान पुलिस अधिकारियों से कहा कि अगर राज्य में बीजेपी सत्ता में आई तो
वह उनकी वर्दी उतार देंगे। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि यह पुलिसकर्मी अब इस वर्दी के लायक नहीं रहे हैं। उन्होंने इस दौरान कहा कि हम हर चीज को रिकॉर्ड कर रहे हैं।
हम सत्ता में आने के बाद उन अधिकारियों की भी पहचान करेंगे जिन्होंने हमारे
कार्यकर्ताओं और नेताओं पर फर्जी मामले दर्ज किए। इन सबकों इसका खामियाजा भुगतना
होगा। घोष ने रैली के दौरान तृणमूल कांग्रेस के दफ्तर
को बम बनाने की जगह बताया।
उन्होंने इस दौरान पुलिस पर राजनीतिक हत्या को रोकने के
लिए कोई ठोस कमद न उठाने को भी गलत बताया। उन्होंने कहा कि लगता है पुलिस राज्य
अपराध रोकने की जगह सो रही है। बंगाल में ममता बनर्जी उत्तरी कोरियाई नेता किम
जोंग-उन की भूमिका निभा रही हैं। उनकी तरह वह अपने खिलाफ आवाज उठाने वाले हर शख्स
को मरवा देती हैं। कलकत्ता हाईकोर्ट के रथयात्रा पर रोक लगाने वाले आदेश के खिलाफ
भाजपा ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
इस याचिका के बाद
केंद्रीय मंत्री सिंह ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए यह टिप्पणी की। केंद्रीय
मंत्री सिंह ने साथ ही कहा कि लोकतंत्र में देश के किसी हिस्से में भी कोई रैली
आयोजित कर सकता था। उन्होंने कहा था कि कोई भी हमें रोक नहीं सकता। हम सुप्रीम
कोर्ट में केस जीतेंगे।


