- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- वैष्णो देवी मंदिर के तीर्थयात्रियों को सहूलियत देने के लिए रोप-वे सेवा का उद्घाटन...
Posted by : achhiduniya
25 December 2018
प्रसिद्ध वैष्णो देवी मंदिर के तीर्थयात्रियों को सहूलियत देने के लिए राज्यपाल सत्यपाल मलिक श्री माता वैष्णो देवी
श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष व जम्मू कश्मीर
के राज्यपाल है। सत्यपाल मलिक ने सोमवार को भवन-भैरों
यात्री रोप-वे सेवा का ई-उद्घाटन किया। 85 करोड़ रूपए
की लागत वाली अत्याधुनिक सेवा का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि रोपवे की सुविधा
शुरू होने से भवन और भैरों मंदिर के बीच यात्रा का समय एक घंटा से घटकर सिर्फ तीन
मिनट रह जाएगा। प्रवक्ता के अनुसार बोर्ड ने टिकट की कीमत कम रखने का फैसला किया
है। टिकट की कीमत 100 रुपये प्रति यात्री होगी।
राज्यपाल ने इस मेगा
परियोजना को वास्तविकता में बदलने वाले अधिकारियों की इंजीनियरों के प्रयासों की
सराहना की। उन्होंने परियोजना के सुरक्षा पहलु का जिक्र करते हुए कहा कि बचाव और
राहत तैयारियां अंतरराष्ट्रीय स्तर की होनी चाहिए। प्रवक्ता के अनुसार रोपवे की
क्षमता 800 यात्री प्रति घंटा है। रोपवे के कैबिन और
कई उपकरण स्विट्जरलैंड से आयात किए गए हैं।

