- Back to Home »
- Property / Investment »
- नए बिजनेस को शुरू करने के लिए करे इस प्रकार से तैयारी...
Posted by : achhiduniya
24 December 2018
बिजनेस मे आगे बढ़ने के लिए आपको उस आइडियाज के ऊपर एक रोडमैप
तैयार करना होगा, जिसमें फीचर्स, लाभ, प्राइस, मार्केट की स्थिति, फाइनेंस आदि
शामिल होने चाहिए। इसके अलावा, जिस बिजनेस
में कदम रखने की सोच रहे हैं, उसकी मार्केट
स्थिति क्या है? लॉन्ग टर्म में यह बिजनेस आपके लिए कितना
फायदेमंद होगा? आदि बातों को भी अपने जेहन में जरूर रखें।
आपने बिजनेस का पूरा प्लान तैयार कर लिया है, लेकिन आपके
पास इन्वेस्ट के लिए पूंजी नहीं हैं, तो आप अपने
लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाएंगे। इसके लिए जरूरी है कि आप यह तय कर लें कि पहले
वेंचर में आपको कितना इन्वेस्ट करना है।
जहां तक पूंजी की बात है, तो इसके लिए आप बैंक से लोन ले सकते हैं या अपने
दोस्त, फैमिली या फिर खुद की सेविंग से भी कार्य
की शुरुआत कर सकते हैं। बिजनेस के लिए जब पूरी प्लानिंग हो जाती है, उसके बाद अहम चरण होता है बिजनेस प्लान को
व्यवहार में लाना। इस दौरान सेलिंग और कस्टमर सर्विस आदि नए उद्यमी के लिए एसिड
टेस्ट की तरह होता है। इस दौरान आपको अपना शत-प्रतिशत कौशल दिखाना होगा ताकि आप
अपने सर्विस के प्रति लोगों में भरोसा कायम कर सकें। क्योंकि इसके बाद ही आपकी
सफलता की कहानी शुरू होगी। इन बातों का रखें ध्यान:- जिस बिजनेस में आप अपना कदम
रखने जा रहे हैं, उसके प्रति आपका विजन पूरी तरह साफ होना
चाहिए।
ऐसे बिजनेस आइडियाज की तलाश करें, जिसे टिकाऊ
बिजनेस अवसर के रूप में तब्दील किया जा सके। शुरुआत छोटे स्तर से करना होगा
फायदेमंद। टीम में शामिल करें मल्टीस्किल्ड लोग। बिजनेस गोल के प्रति रहना हो
समर्पित। पॉजिटिव एटिट्यूड है बेहद जरूरी,जल्द डिसीजन लेने की क्षमता हो। खुद पर करना होगा
विश्वास। बिजनेस को शुरू करने के लिए जरूरी है। एक इनोवेटिव बिजनेस आइडिया की.
खासकर आइडियाज दूसरों से हट कर और यूनिक होने चाहिए।


