- Back to Home »
- Knowledge / Science »
- कैसी होती है देश के प्रधानमंत्री की अभेद सुरक्षा दीवार.....?
Posted by : achhiduniya
05 December 2018
अक्सर आपने देखा होगा एक सेलेब्रिटी या बड़े बिजनीसमैन की सुरक्षा मे निजी बॉडी गॉडस होते थे,लेकिन अब वे गॉडस बाउंसर के रूप मे दिखाई देते है। उन तक पहुँचने के लिए आपको कितने धक्के खाने पड़ते है। तो ऐसे मे अगर बात की जाए देश के प्रधानमंत्री की तो क्या आप जानते है...? उनकी अभेद सुरक्षा कवच की जिसमे परिंदा भी पर नही मार सकता। आइए आपको बताते है:- पीएम की सुरक्षा की पहली लेयर SPG की होती है। SPG कमांडो देश के पीएम की सुरक्षा नहीं करते बल्कि पीएम के परिवार वालों की भी रक्षा करते हैं। SPG में लगभग 3000 जवान हैं। इसके जवानों को अमेरिका की सिकेट सर्विस की तर्ज पर ट्रेनिंग मिलती है।
SPG पर
प्रधानमंत्री की चौबीस घंटे की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है। पीएम की सुरक्षा कवच की दूसरी परत निजी
सुरक्षा है। SPG कर्मियों की तरह इन्हें आसपास के लोगों के
शरीर या इशारों में किसी भी तरह के कारक का आकलन करके संभावित खतरों को समझने के
लिए अत्यधिक प्रशिक्षित किया जाता है। तीसरा सुरक्षा
कवर राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के कमांडो
द्वारा होती है। इन्हें भी उच्च स्तरीय प्रशिक्षण के बाद पीएम को कवर के लिए तैनात
किए जाता हैं।
चौथी परत
अर्धसैनिक बलों और विभिन्न राज्य की पुलिस अधिकारियों कर्मियों द्वारा दी जाती है।
अगर पीएम किसी सम्मेलन को संबोधित करने वाले हैं तो पहले सारे इलाके की छानबीन
दिल्ली पुलिस की सिक्यॉरिटी ब्रांच एक दिन पहले करती है और यह सुनिश्चित करती है
कि वीवीआईपी के करीब कोई भी घटना न हो।
इसके अलावा
पीएम के काफिले के आसपास कई गाड़ियाँ और विमानों भी घूमते हैं जिसमे विशेष रूप से
किसी भी प्रकार के हवाई या भूमि-आधारित हमलों का सामना करने वाले रासायनिक और
जैविक खतरों से निपटने के लिए डिज़ाइन किए हुए हथियार होते हैं।
इसके बाद अगर पीएम रोड शो करते हैं तो
बुलेटप्रुफ बीएमडब्ल्यू 7 में सफर करते हैं। इसके अलावा उनके काफिले में साथ दो
डमी कारें भी चलती हैं। पीएम मोदी की गाड़ी के ऊपर बहुत-से ऐंटेना फिट रहते हैं।
ये सड़क के दोनों तरफ 100 मीटर की दूरी पर रखे विस्फोटकों को डिफ्यूज़ कर सकते
हैं। पीएम के साथ
चलने वाली सब गाड़ियों में एनएसजी के अचूक निशाने वाले कमांडो होते हैं।
मतलब ये
कि सिक्यॉरिटी देखने के लिए प्रधानमंत्री के साथ करीब 100 लोगों की टीम चल रही
होती है। जब पीएम पैदल चलते हैं, तो भी उनके
आस-पास और आगे-पीछे वर्दी और सादे कपड़ों में एनएसजी के कमांडो चलते हैं।





