- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- गिन्नी चतरथ बनेगी 'बिट्टू शर्मा' उर्फ कपिल शर्मा की दुल्हनिया .....
Posted by : achhiduniya
06 December 2018
कपिल शर्मा ने शादी के पहले ही अपने कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो की शूटिंग शुरू कर दी है और इस शो के पहले गेस्ट सलमान खान हैं। सूत्रों की मानें तो सलमान खान ने द कपिल शर्मा शो' को प्रोड्यूस भी किया है। कपिल शर्मा के सोनी टेलीविजन पर आगामी कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो के प्रोमा आने शुरू हो गए हैं और इस बार ठहाकों की बौछार होना तय है।
कपिल शर्मा के साथ द कपिल शर्मा शो में चंदन, कीकू शारदा और सुमना उनके साथ होंगे, और भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक के साथ रॉशेल राव भी शो में आएंगे। इस बार शो का कॉन्सेप्ट एकदम नया है, और दर्शकों को हंसाने का भरपूर इंतजाम भी किया गया है,लेकिन शो से पहले कपिल की शादी सुर्खियां बटोरने के लिए तैयार है।


