- Back to Home »
- Tours / Travels »
- पर्यावरण को बचाने,ट्रैफिक की समस्या से निजात पाने के लिए लक्ज़ेमबर्ग सरकार ने की मुफ्त पब्लिक ट्रांसपोर्ट की घोषणा....
पर्यावरण को बचाने,ट्रैफिक की समस्या से निजात पाने के लिए लक्ज़ेमबर्ग सरकार ने की मुफ्त पब्लिक ट्रांसपोर्ट की घोषणा....
Posted by : achhiduniya
07 December 2018
यूरोपीय देश लक्ज़ेमबर्ग अगले साल गर्मियों तक सभी तरह के पब्लिक ट्रांसपोर्ट फ्री करने जा रहा है। डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जेवियर बेटल ने सोशलिस्ट वर्कर्स पार्टी और ग्रीन पार्टी के साथ मिलकर सरकार बनाई है। सरकार 20 साल तक के बच्चों के लिए पहले ही मुफ्त ट्रांसपोर्ट का ऐलान कर चुकी है। वहीं, सेकंडरी स्कूल के बच्चों को घर से स्कूल आने-जाने के लिए फ्री सर्विस शुरू की गई है। ऐसा करने वाला ये दुनिया का पहला देश होगा। लक्ज़ेमबर्ग में बस, ट्रेन और ट्राम की यात्रा के लिए कई लोगों को कोई पैसा नहीं चुकाना पड़ेगा। देश के पर्यावरण को बचाने और ट्रैफिक की समस्या से निजात पाने के लिए सरकार ने ऐसा करने का फैसला लिया है। दरअसल, बुधवार को नई सरकार बनाने के बाद प्रधानमंत्री जेवियर बेटल ने पर्यावरण को लेकर बड़ा ऐलान किया।
बेटल ने इलेक्शन कैंपेनिंग के
दौरान ही ऐलान किया था कि अगर वो पीएम बनते हैं, तो सभी तरह के
पब्लिक ट्रांसपोर्ट फ्री कर देंगे। नए नियम लागू होने के बाद किसी भी व्यक्ति को
दो घंटे से ज्यादा की यात्रा करने के लिए 1.78 पाउंड (महज 160 रुपये) ही चुकाने
होंगे। यानी 2590 वर्गकिमी क्षेत्रफल वाले देश को घूमने के लिए किसी व्यक्ति को
160 रुपये ही खर्च करने होंगे।

