- Back to Home »
- Politics »
- जमानत पर बाहर आने वाले को मोहल्ले में इज्जत तक नहीं मिलती...कोई अपनी बहू-बेटी नहीं देता, आप राजस्थान दे देंगे? सोनिया-राहुल पर पीएम ने कसा तंज़
जमानत पर बाहर आने वाले को मोहल्ले में इज्जत तक नहीं मिलती...कोई अपनी बहू-बेटी नहीं देता, आप राजस्थान दे देंगे? सोनिया-राहुल पर पीएम ने कसा तंज़
Posted by : achhiduniya
05 December 2018
राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार मे पीएम नरेंद्र मोदी ने
कहा कि इस देश में कांग्रेस ने शुरू से ही जहर फैलाने का काम किया है। चाहे बात
जातिवाद का जहर फैलाने की हो या फिर ऊंच-नीच का या फिर गरीब-अमीर के बीच भेद
फैलाने का कांग्रेस शुरू से ही यह करती रही है। आपको बस इतना याद दिलाना चाहता हूं
कि कांग्रेस ने आज तक इतने पाप किए हैं कि वह आपका कभी भला नहीं कर सकती है। पीएम
मोदी ने कहा कि जमानत पर बाहर आने वाले को मोहल्ले में इज्जत तक नहीं मिलती, कोई उसे अपनी बहु-बेटी तक नहीं देता तो क्या आप
जमानत पर आए ऐसे इंसान को राजस्थान दे देंगे? इस दौरान पीएम
मोदी ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर खरीद का भी जिक्र किया।
उन्होंने कहा कि हम
वीवीआईपी हेलीकॉप्टर खरीद घोटाले मामले के बिचौलिये को भारत लेकर आए हैं। अब पता
नहीं वह सोनिया जी और उनकी सरकार को लेकर किस तरह के राज खोलेगा। उन्होंने इस
दौरान कहा कि इस चुनाव में हमारा मंत्र मेरा पोलिंग बूथ सबसे मजबूत पोलिंग बूथ का होना चाहिए। मैं अपने सभी बीजेपी
कार्यकर्ताओं से निवेदन करता हूं कि वह चुनाव से पहले हर घर में जाएं और लोगों से
ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की मदतान बूथ तक जाने का आग्रह करें। उन्होंने कहा कि क्या कभी किसी ने सोचा था कि
कैसे चार-चार पीढ़ी से देश चलाने वाले को एक चाय वाला अदालत के दरवाजे तक ले गया।
वो करोड़ों रुपये के घोटाले में जमानत पर बाहर निकले हैं। उन्होंने कहा कि इस
चुनाव में कांग्रेस की हार तय है, यही वजह है कि
वह अभी से हार की वजह तलाशलने लगे हैं।

