- Back to Home »
- Suggestion / Opinion »
- ओ बस कर गुरु... ठोको-ठोको ताली... आराम करने की सलाह डॉक्टरों ने दे डाली..
Posted by : achhiduniya
06 December 2018
पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिद्धू कांग्रेस
के स्टार प्रचारक के रूप में राजस्थान, छत्तीसगढ़,
मध्य प्रदेश और तेलंगाना के चुनावों से पहले 17 दिन में 70 से अधिक
जनसभाओं को संबोधित किया। अपनी अद्भुत वाकक्षमता के लिए लोकप्रिय सिद्धू ने
जनसभाओं को संबोधित किया और व्यस्त दिनचर्या की वजह से उनका वोकल कॉर्ड प्रभावित
हुआ है। डॉक्टरों ने उनसे कहा है कि वह आवाज खोने के कगार पर हैं, इसलिए उन्हें तीन से पांच दिन का पूरी तरह आराम करने की सलाह दी गई है।
वही हेलीकॉप्टर और विमान यात्राओं ने भी उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर डाला है।
कुछ
साल पहले बहुत ज्यादा विमान यात्राओं की वजह से सिद्धू डीवीटी (डीप वीन
थ्रोम्बोसिस) का शिकार हुए थे और उनका इलाज किया गया था। इस वजह से लगातार
हेलीकॉप्टर और विमान यात्राएं उनकी सेहत के लिए नुकसानदेह रही हैं। इसके अनुसार,
सिद्धू की कई रक्त जांच की गई हैं और वह पूरी तरह जांच तथा
स्वास्थ्य लाभ के लिए अज्ञात स्थान पर चले गए हैं। सिद्धू को प्राणायाम और
फिजियोथैरेपी के साथ विशेष ध्यान कराया जा रहा है। सिद्धू के वोकल कॉर्ड्स में
नुकसान पहुंचने की वजह से डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।

