- Back to Home »
- Suggestion / Opinion »
- महागठबंधन उन लोगों का गठबंधन है जो एनीमिक, कमजोर और हारे हुए हैं.... केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी
महागठबंधन उन लोगों का गठबंधन है जो एनीमिक, कमजोर और हारे हुए हैं.... केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी
Posted by : achhiduniya
20 December 2018
केंद्रीय भूतल परिवहन जहाज रानी मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, इसका श्रेय पीएम मोदी और भाजपा को जाता है कि ये पार्टियां अब दोस्त बन गई हैं। गडकरी ने अपने तर्क को मजबूती प्रदान करते हुए कहा कि सपा नेता मुलायम सिंह यादव और बसपा अध्यक्ष मायावती चिर प्रतिद्वंद्वी हैं। 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले विपक्ष के प्रस्तावित महागठबंधन का परिहास उड़ाते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि यह कमजोरों की एकजुटता है और नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा, महागठबंधन उन लोगों का गठबंधन है जो एनीमिक, कमजोर और हारे हुए हैं। ये वे लोग हैं जिन्होंने कभी एक दूसरे को नमस्कार नहीं कहा, एक दूसरे को देखकर कभी मुस्कराए नहीं या एक दूसरे के साथ चाय तक नहीं पी। नितिन गडकरी ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि 1971 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सामूहिक विपक्ष का सामना करते हुए भी जीत हासिल की थी। उन्होंने कहा कि 1971 में इंदिरा गांधी की जीत की तरह 2019 में पीएम मोदी की अगुआई में भाजपा की विजय होगी।
उन्होंने कहा कि राजस्थान और मध्य प्रदेश के चुनावों में भाजपा और कांग्रेस की वोट
हिस्सेदारी के बीच अंतर बहुत कम था। उन्होंने कहा, विधानसभा चुनावों
के परिणामों पर मत जाइए। हम लोकसभा चुनाव दोबारा जीतेंगे। हम अच्छा बहुमत हासिल
करेंगे और मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे। भाजपा पर अक्सर निशाना साधने वाली
सहयोगी शिवसेना को लेकर एक सवाल के जवाब में गडकरी ने कहा कि दोनों पार्टियों के
बीच वैसे ही संबंध हैं जैसे उस समय थे जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे। उन्होंने
कहा, मराठी में एक कहावत है तुझे माझे जामेना, तुझ्या वाचुन करामेना। यानी हम ना तो
साथ में आते हैं और ना ही अलग हो सकते। महाराष्ट्र के हित में, मराठी भाषी जनता और देश के हित में गठबंधन हम
दोनों के लिए लाभकारी है।

