- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- पाकिस्तान मे गधों के लिए बनाया गया अस्पताल होगा मुफ्त इलाज...
Posted by : achhiduniya
19 December 2018
पाकिस्तान न्यूज चैनल जियो पर एक रिपोर्ट आई, जिसमें बताया गया कि लाहौर में गधों की तादाद बढ़ती जा रही है।
लाइफस्टॉक पंजाब के मुताबिक, पाकिस्तान गधों की तादाद के
हवाले से तीसरा बड़ा देश बन चुका है। गधों को बीमारी से महफूज रखने के लिए प्रशासन
ने गधों का अस्पताल भी बनाया है। जहां
उनका मुफ्त में इलाज किया जाता है और उनकी हर जरूरत को पूरा किया जाता है। लाहौर
में अस्पताल खुलने से गधे के मालिक काफी खुश हैं।
पाकिस्तान में माल ढोने के लिए ज्यादातर गधों का
इस्तेमाल किया जाता है। 25-30 हजार में
आने वाले गधे दिन में एक हजार कमाते हैं। अस्पताल खुलने से गधों का कारोबार चमक
उठा है। लोगों को इसका खूब फायदा मिल रहा है। लाहौर में गधे
लगातार बढ़ते जा रहे हैं। लाहौर में 41 हजार से
ज्यादा गधे हैं। इसको देखते हुए प्रशासन
ने गधों के लिए अस्पताल खोल दिया है।
जहां न सिर्फ बीमार गधों का फ्री में इलाज
होता है, बल्कि बीमारी से बचाया जाता है। अस्पताल के डॉक्टर ने कहा- गधों की सेहत के लिए
ये अस्पताल बनाया गया है। गधों को सेहतमंद बनाने के लिए उनको दवाईयां पिलाई जा रही
हैं।


