- Back to Home »
- Politics »
- कोलेबिरा उपचुनाव झाड़खंड मे गाड़े कांग्रेस ने जीत के झंडे....
Posted by : achhiduniya
23 December 2018
3 राज्यों के विधानसभा चुनावों मे मीली जीत
से कांग्रेस पार्टी का मनोबल बढ़ता नजर आ रहा है। जिसके चलते बीजेपी के एक और किले
में सेंध लगाते हुए कांग्रेस पार्टी ने कोलेबिरा उपचुनाव में जीत हासिल की है।
कांग्रेस प्रत्याशी विक्सल कोंगाड़ी ने बीजेपी उम्मीदवार बसंत सोरेंग को करीब 9,658 मतों से हरा दिया है। जबकि चौथे स्थान पर झारखंड
पार्टी की उम्मीदवार मेनन एक्का रही हैं। मेनन अपने पति एनोस एक्का की इस सीट को
बचाने में नाकाम रहीं। जेएमएम और आरजेडी
के समर्थन के बावजूद वह यहां चौथे नंबर पर रहीं। पूर्व विधायक एनोस एक्का पिछले
तीन चुनावों से यहां का प्रतिनिधित्व कर रहे थे, लेकिन पारा
शिक्षक हत्याकांड में उम्रकैद की सजा मिलने के कारण उनकी विधायकी चली गई और
कोलेबिरा में उपचुनाव हुआ। कांग्रेस के खाते में 40343 वोट आए। वहीं
बीजेपी प्रत्याशी को 30685 वोट मिले।
कोलेबिरा को नक्सल प्रभावित
इलाका माना जाता है, जहां भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार
को मतदान कराया गया था। जहां करीब 64 प्रतिशत
मतदाताओं ने अपने मत के अधिकार का इस्तेमाल किया। खास बात यह रही कि उपचुनाव के
दौरान किसी भी प्रकार की हिंसा की खबर नहीं आई थी। सीट पर कुल 5 उम्मीदवार चुनाव अपनी किस्मत आजमाने के लिए उतरे
थे। जिनमें बीजेपी के बसंत सोरेंग, झारखंड पार्टी
की मेनन एक्का और कांग्रेस के नमन विक्सेलकोंगाडी प्रमुख हैं। इनके अलावा सेंगेल
पार्टी के अनिल कंदुलना और निर्दलीय बसंत डुंगडुंगभी चुनाव मैदान में अपना भाग्य
आजमा रहे थे। उम्मीद जताई जा रही थी कि यहां त्रिकोणिय मुकाबला देखने को मिलेगा,लेकिन नतीजों के दिन रेस में सिर्फ बीजेपी और
कांग्रेस ही नजर आए। शुरुआती राउंड में कांग्रेस और बीजेपी के बीच वोटों का अंतर
कम रहा,लेकिन आखिरी राउंड तक यह फासला करीब 10 हजार वोटों तक पहुंच गया।

