- Back to Home »
- Suggestion / Opinion »
- निजी अस्तित्व बचाने के लिए किया गया नापाक गठबंधन…..प्रधानमंत्री मोदी
Posted by : achhiduniya
23 December 2018
गठबंधन सत्ता के लिए है, जनता के लिए नहीं। यह गठबंधन व्यक्तिगत
महत्वाकांक्षाओं के लिए है, लोगों की आकांक्षाओं के लिए नहीं। पीएम ने कहा कि गठबंधन के कई दलों और नेताओं का
कहना है कि वह लोहिया से प्रेरित हैं जो स्वयं कांग्रेस विरोधी थे। उन्होंने किसी
का प्रत्यक्ष तौर पर जिक्र किए बिना कहा कि गठबंधन के कई नेताओं को आपातकाल के
दौरान गिरफ्तार तथा प्रताड़ित किया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पारिस्थितिकी
तंत्र से किसी को नहीं बख्शा। उन्होंने दिवंगत
मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन की अन्नाद्रमुक सरकार की 1980 में की गई बर्खास्तगी का
भी हवाला दिया, जबकि रामचंद्रन को लोगों का समर्थन प्राप्त
था। महागठबंधन 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों द्वारा बनाया
गया गठबंधन हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि महागठबंधन के प्रमुख घटक तेलुगू देशम
पार्टी का गठन कांग्रेस की ज्यादती के खिलाफ दिवंगत मुख्यमंत्री एनटी रामाराव ने
किया था लेकिन अब पार्टी कांग्रेस से हाथ मिलाने का इच्छुक है।


