- Back to Home »
- Agriculture / Nature »
- पीएम मोदी के बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस को भेजा किसान ने मनीऑर्डर....
Posted by : achhiduniya
07 December 2018
किसानों ने अपनी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने के लिए एक नया
तरीका खोज निकाला है। जिसके अंतर्गत पहले तो नासिक के एक किसान ने प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी को बेचे गए प्याज से मिले रुपयों को मनीऑर्डर किया तो वहीं अब येवला
एक किसान ने यही तरीका अपनाते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस को मनीऑर्डर के
जरिए प्याज बेचकर मिले 216 रुपये भेजे हैं। महाराष्ट्र में किसानों
को प्याज की लागत तक नहीं मिल पा रही है, जिससे किसानों
में मायूसी छाई हुई है। ऐसे में किसानों का कहना है कि मंडी में खड़े होकर अपनी
बारी का इंतजार करने और ट्रेक्टर-ट्रॉली में पैसे बर्बाद करने से तो अच्छा हम यह
प्याज या तो अपने जानवरों को खिला दें या ऐसे ही फेंक दें।
महाराष्ट्र के येवला के
अंदरसुल मार्केट में किसानों को 1 क्विटंल प्याज
के लिए 51 रुपये मिले हैं। 50 पैसे रुपये किलो प्याज बिकने से नाराज किसान
चंद्रकांत देशमुख ने बताया कि उसे 5 क्विटंल प्याज
बेचने पर 270 रुपये 50 पैसे मिले
हैं जो कि प्याज की ढुलाई और अन्य खर्च निकाल 216 रुपये बचे थे।
जिससे नाराज होकर चंद्रकांत देशमुख ने प्याज के गिरते दाम पर ध्यान खीचने कि लिए
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस को प्याज बेचकर मिली राशि मनीआर्डर कर दी।

